सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बच्चों को बिजली के खंभे पर हाईवोल्टेज वाले तारों पर झूला झूलते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि बिजली संकट के बीच पाकिस्तान में बच्चे बिजली के तारों पर झूल रहे हैं।
क्या है वायरल?
दरअसल, मनीष शर्मा नाम के फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को 6 जनवरी को अपने पेज पर शेयर किया था और साथ ही लिखा, “यह वीडियो विचलित कर सकता है। पाकिस्तान में बिजली का संकट है.. और अब हालात ऐसे हो गए हैं कि बच्चे High Tension तारों पर झूल रहे हैं, लटक रहे हैं.. खेल रहे हैं।”
हालांकि टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल में पाया है कि ये वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है। दरअसल, वायरल वीडियो हाल का है ही नहीं, बल्कि ये वीडियो पाकिस्तान में साल 2018 की एक पुरानी घटना का है।
फैक्टचेक
टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल की शुरूआत करते हुए वीडियो के कीफ्रेम्स को जब रिवर्स इमेज सर्च की मदद से खंगाला तो हमें समान तरह के कई वीडियोज अलग-अलग तारीख पर अपलोड किए हुए मिले।
वहीं इस दौरान हमारी टीम को डेली औसाफ के नाम से फेसबुक चैनल पर भी समान वीडियो मिला, जिसे 27 अक्टूबर 2018 को अपलोड किया गया था।
वहीं इस वीडियो से जुड़े कीवर्ड्स को खंगालने पर हमें भारत 24 लाइव पर प्रकाशित 8 फरवरी 2023 की एक खबर मिली, जिसमें बताया गया था कि, “पाकिस्तान में बिजली क्राइसिस के बीच वहां से एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद पाकिस्तान में बिजली कटौती को अच्छे तरीके से समझा जा सकता है। वायरल वीडियो में कुछ बच्चे खंभे और बिजली के तारों पर लटक कर झूल रहे हैं।”
ऐसे में टूडे समाचार की पड़ताल में ये साफ हो गया है कि पाकिस्तान में बिजली संकट के बीच हाई टेंशन तारों पर झूल रहे बच्चों का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। असल में ये वीडियो साल 2018 से ही सोशल मीडिया चैनलों पर वायरल हो रहा है।