4 व्हीलर्स हों या फिर टू व्हीलर्स BMW कंपनी ने ऑटो मार्केट में अपना परचम लहराने की कोई कसर नहीं छोड़ी है। लोगों को BMW की लग्जरी गाड़ियां तो पसंद आती ही हैं, वहीं लग्जरी बाइक्स के मामले में भी BMW लोगों के दिलों पर राज हीं कर रही है।
अगर आप भी BMW की एक लग्जरी बाइक खरीदना चाह रहे हैं, तो BMW S 1000 XR आपके लिए शानदार विकल्प बन सकती है। ये लग्जरी बाइक काफी स्टैंडर्ड लुक के साथ आती है, जिसमें फीचर्स और सुविधाएं भी कमाल की मिलती हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
मिलते हैं ब्रांडेड फीचर्स
BMW S 1000 XR अपने लग्जरी लुक की तरह हीं काफी सारे लग्जरी और ब्रांडेड फीचर्स और सुविधाओं से भी लैस है। इस बाइक में आपको अल चैनल ABS, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल फ्यूल गेज और पास स्विच जैसे धांसू फीचर्स के साथ कई और भी एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं।

इंजन और माइलेज
कंपनी ने BMW S 1000 XR में काफी पावरफुल इंजन का भी इस्तेमाल किया है। ये धांसू बाइक मार्केट में 999 सीसी के वॉटर/ऑयल कूल्ड, 4-सिलेंडर, 2 ओवरहेड कैमशाफ्ट इंजन से लैस होकर आती है, जो 165 PS की अधिकतम पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं इस बाइक में ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स और बेहतर कंट्रोल के लिए मल्टी-प्लेट एंटी-हॉपिंग वेट क्लच भी मिलता है। बता दें कि ये बाइक लगभग 20KMPL तक का माइलेज प्रदान करती है।
कितनी है कीमत?
अगर आप एक लग्जरी बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, जो लुक से लेकर परफॉर्मेंस तक में शानदार हो, तो BMW S 1000 XR को आप भारतीय मार्केट में 22.10 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।