BMW कंपनी की लग्जरी गाड़ियों के साथ प्रीमयिम बाइक्स भी दुनियाभर में काफी फेमस हैं। ऐसी ही एक दमदार बाइक है BMW R 12 nineT, जो खासतौर पर अपने शानदार लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है। इसके साथ ही इस प्रीमियम बाइक में काफी पावरफुल इंजन का भी इस्तेमाल किया गया है, जो इसे बाकियों की तुलना में ज्यादा खास बनाता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
ढेरों फीचर्स से है लैस
BMW R 12 nineT बाइक में आपको सुविधा के लिए कीलेस तकनीक, मल्टीपल राइड मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, और TPMS, कॉर्निंग एबीएस, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, कीलेस राइड सिस्टम, तीन रीडिंग मोड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और माइलेज
बता दें कि BMW R 12 nineT बाइक में 1,170cc का एयर/ऑयल-कूल्ड टू-सिलेंडर बॉक्सर इंजन दिया गया है, जो दो-सिलेंडर फ़ोर-स्ट्रोक इंजन है। इसमें दो ओवरहेड कैमशाफ़्ट भी दिए गए हैं। बता दें कि ये इंजन 7000 rpm पर 110.51 PS की पावर और 6500 rpm पर 115 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें लीवर एडजस्टेबल क्लच के साथ ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में BMW R 12 nineT बाइक को 20.90 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीतम पर लॉन्च किया जा सकता है।