BMW कंपनी ना सिर्फ दुनियाभर के ऑटो मार्केट में अपने लग्जरी 4 व्हीलर्स के लिए तो जानी ही जाती है। वहीं कंपनी ने कई प्रीमियम टू व्हीलर्स भी लॉन्च किए हैं। कंपनी की ऐसी ही एक लग्जरी स्कूटर है BMW C 400 GT, जो अपने प्रीमियम लुक के साथ दमदार मजबूती के लिए भी जानी जाती है। इसके साथ ही फीचर्स से लेकर परफॉर्मेंस तक के मामले में भी इस स्कूटर का कोई सामना नहीं है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स मिलते हैं बेहद शानदार
BMW C 400 GT के फीचर्स की बात करें अगर तो सुविधा के लिए इस प्रीमियम स्कूटर में एक 6.5-इंच का फुल-कलर टीएफटी स्क्रीन और मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। ये बीएमडब्ल्यू मोटरराड मल्टी-कंट्रोलर, वाहन चालक को वाहन और कनेक्टिविटी फंक्शन को सपोर्ट करता है।
वहीं इसमें बीएमडब्ल्यू मोटरराड कनेक्टिविटी ऐप भी मिलता है। बता दें कि इस स्कूटर में ऑटोमैटिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (एएससी), ऑप्टिमाइज्ड लाइटिंग के साथ सीट स्टोरेज कंपार्टमेंट और यूएसबी चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।
इंजन और माइलेज
बता दें कि BMW C 400 GT में 350cc का वॉटर कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, चार-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जिसमें प्रति सिलेंडर चार वाल्व, रॉकर और वेट-संप लूब्रिकेशन के साथ ओवरहेड कैमशाफ्ट शामिल हैं। बता दें कि ये इंजन 7500 rpm पर 34 PS की पावर और 5750 rpm पर 35 Nm का टॉर्क पैदा करता है। बता दें कि इस स्कूटर में आपको लगभग 28.6 kmpl तक का धांसू माइलेज देखने को मिल जाता है और इसकी टॉप स्पीड 139 kmph की है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो BMW C 400 GT को भारतीय मार्केट में 11.25 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। भले ही इसकी कीमत ज्यादा है, लेकिन ये लग्जरी स्कूटर आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है।