BMW की इस लग्जरी सेडान के सामने फीके हैं सब, रॉयल है लुक और सुपर स्मार्ट फीचर्स

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

हम सभी जानते हैं कि BMW एक लग्जरी कार निर्माता कंपनी है, जिसका दुनिया भर में नाम हैंl इस कंपनी ने दुनियाभर के ऑटो मार्केट में अपनी कई बेहतरीन और लग्जरी गाड़ियां लॉन्च की हैं। कंपनी की ऐसी ही एक लग्जरी सेडान है BMW 6 Series, जो फिलहाल लोगों को खूब पसंद आ रही है। कंपनी ने अपनी इस लग्जरी कार को शानदार लुक दिया है और उसके साथ ही बेहद खास फीचर्स भी प्रदान किये हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में –

फीचर्स मिलेंगे टॉप क्लास

BMW 6 Series में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स दिए हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए 12.3 इंच की लेटेस्ट जेनरेशन की टचस्क्रीन इंटरफ़ेस, फ़ुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ़ोर-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ़, और पांच राइडिंग मोड जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा भी इस लग्जरी सेडान में दो 10.2-इंच स्क्रीन के साथ रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, और मेमोरी फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ़्रंट सीट्स जैसी खास सुविधाएं भी मिलती हैंl

सेफ्टी फीचर्स जो रखेंगी सुरक्षित

जानकारी के लिए बता दें कि BMW 6 Series में कंपनी ने राइडर्स की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है। इसके लिए कंपनी ने इस लग्जरी सेडान में छह एयरबैग, अटैंटिवनेस असिस्टेंस, ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफ़रेंशियल लॉक कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स प्रदान किए हैं।

शक्तिशाली इंजन के साथ खास परफॉर्मेंस

जानकारी के लिए आपको बता दें कि BMW 6 Series में कंपनी ने 2 लीटर का ट्विन पावर टर्बो इन लाइन 4 सिलिंडर वाला इंजन लगाया गया है, जो 254 hp की पावर और 400 NM का पीक टार्क पैदा करने की क्षमता रखता है। वहीं इस इंजन के साथ आपको 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी जोड़ा गया है, जो राइडर्स को बेहतर कंट्रोल के साथ धांसू पीकअप भी प्रदान करता है। बता दें कि इस कार की टॉप स्पीड लगभग 220 किलोमीटर प्रति घंटे की है और ये कार मात्र 7.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को तय करने में सक्षम है।

कीमत

बात अगर कीमत की करें तो BMW 6 Series एक लग्जरी सेडान है, जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में 73.50 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होकर 78.90 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.