Birla E Bike कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया है, जिसमें से एक Birla Spark Electric Scooter भी है। ये स्कूटर कीमत में भी कम है और फीचर्स में काफी शानदार है, जो लोगों को भी काफी पसंद आ रही है। ऐसे में अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो आपको इसके बारे में जान लेना चाहिए। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Birla Spark के फीचर्स हैं शानदार
Birla Spark Electric Scooter के फीचर्स की बात की जाए अगर तो ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजिटल एलसीडी स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉक यानी एंटी-थेफ़्ट फ़ीचर, ट्यूबलेस टायर, स्टाइलिश अलॉय व्हील रिम, आगे और पीछे डिस्क ब्रेक, आगे और पीछे हाइड्रॉलिक सस्पेंशन, डिजिटल कंसोल, रिवर्स मोड, यूएसबी चार्जिंग स्लॉट और आईसीएटी प्रमाणन जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

बैटरी और रेंज
बता दें कि Birla Spark Electric Scooter मार्केट में 3.2kWh की बैटरी पैक के साथ आता है, जिसके साथ 1200 W BLDC हब मोटर भी जुड़ा रहता है। इसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक चार्ज में 110 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 55-60 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इसे फुल चार्ज होने में महज 4-5 घंटे का समय लगता है।
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Birla Spark Electric Scooter की कीमत भारतीय मार्केट में महज 69,182 रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.01 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।