भारत में टू व्हीलर्स की बात आती है तो भारतीय मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक बाइक्स के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटरों की भी काफी ज्यादा डिमांड है। सभी कंपनियां एक से बढ़कर एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च करने में लगी हैं। ऐसी हीं एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Birla e Bikes की तरफ से भी काफी किफायती कीमत में लॉन्च की गई है, जिसका नाम है Birla Spark Electric Scooter। इसमें दमदार और आधुनिक फीचर्स के साथ काफी तगड़ी रेंज भी मिल जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
फीचर्स हैं बेहद कमाल
Birla Spark Electric Scooter के फीचर्स की बात करें अगर तो इसमें राइडर्स की सुविधा के लिए कंपनी ने डिजिटल एलसीडी स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉक यानी एंटी-थेफ़्ट फ़ीचर, ट्यूबलेस टायर, स्टाइलिश अलॉय व्हील रिम, आगे और पीछे डिस्क ब्रेक, आगे और पीछे हाइड्रॉलिक सस्पेंशन, डिजिटल कंसोल, रिवर्स मोड, यूएसबी चार्जिंग स्लॉट और आईसीएटी प्रमाणन जैसे बेहतरीन फीचर्स प्रदान किए हैं।
बैटरी और रेंज
आपको बता दें कि बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Birla Spark Electric Scooter में कंपनी ने 3.2kWh की बैटरी पैक और साथ हीं 1200W का BLDC हब मोटर भी लगाया है, जिसकी मदद से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को महज 4-5 घंटे में फुल चार्ज करके 110 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 55-60 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
क्या है कीमत?
कम से कम कीमत में ज्यादा फीचर्स ढूंढने वाले लोगों के लिए Birla Spark Electric Scooter सबसे बेहतरीन विकल्प बन सकती है, जिसे भारतीय मार्केट में महज 69,182 रुपए (एक्सशोरुम) से लेकर 1.01 लाख रुपये (एक्सशोरुम) तक की कीमत पर खरीदा जा सकता है।