MG Cars Big Discount:जहां एक ओर नए साल 2024 के आरंभ से ही मारुति, टाटा, हुंडई जैसे ब्रांड्स अपनी गाड़ियों के दाम धड्डले से बढ़ाने में लगे हैं वहीं दूसरी ओर ब्रिटिश कंपनी MG ने अपनी गाड़ियों की कीमत को कम कर दिया है। जी हां ! यह बिल्कुल सच है इन दिनों MG की इन गाड़ियों को खरीदने के लिए मनो धक्का-मुक्की का दौर चल पड़ा है।आइए जानते हैं, MG की किन गाड़ियों पर मिल छूट मिल रही है, उसके फीचर्स के साथ नई कीमतों का भी अवलोकन करते हैं। हमें उम्मीद है यदि आप एक नई गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसमें आपको भी कुछ न कुछ खास मिल जायेगा।
MG Comet EV
MG ने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट Compact EV गाड़ी को लॉन्च किया था। जाहिर सी बार है कीमतों में कटौती करने के बाद या इस सेगमेंट की सबसे सस्ती कार बन चुकी है। MG Comet EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ही 6.99 लाख़ हो गई है जो पहले से 99,000 रुपए कम की गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत भी 1.4 लाख़ घटा कर 8.58 लाख़ रुपए कर दी गई है।
इस गाड़ी में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 17.3 Kwh की बैटरी मिल जाती है जो 41.42 bhp की पावर जेनरेट करती है इस गाड़ी में 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं तथा इससे आपको आराम से 230 KM की रेंज मिल जाती है साथ ही गाड़ी का चार्जिंग समय 7 घंटे का है।
MG Astor
MG कंपनी ने मानो सबसे सस्ती और बढ़िया फीचर्स वाली गाड़ियां लाने की जिद्द ठान ली है। MG Astor को ही देखें तो अभी इस वर्ष की शुरुआत में ही कार मेकर ने इसमें MY2024 का अपडेट दिया था जिसके बाद यह गाड़ी और ज्यादा फीचर्स से लैस हो गई थी।
इसी के साथ अब कार निर्माता ने इसकी कीमतों को भी औंधे मुंह गिराकर MG Astor के बेस वेरिएंट पर 84,000 की कटौती कर दी है। जिससे अब इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.98 लाख़ रुपए हो गई है।
यह गाड़ी 1349 cc से 1498 cc के इंजन के बीच में आती है जो 108.49 bhp से 138.08 bhp की पावर तथा 144 NM का टॉर्क जनरेट करती है। यह गाड़ी एक 5 सीटर कार है जो टू व्हील ड्राइव के साथ आती है। साथ ही इस गाड़ी से मिलने वाले माइलेज की बात करें तो इससे आपको आराम से 15.43 Kmpl का माइलेज मिल जाता है।
MG ZS EV
इसी कड़ी में अंतिम MG की कार MG ZS EV है जिस पर कंपनी ने सबसे ज्यादा छूट देते हुए पूरे 3.9 लाख़ रुपए का डिस्काउंट दिया है। अभी यह गाड़ी अपनी राइवल Hyundai Kona Electric से पूरे 4.86 लाख रुपए कम कीमत में मिल रही है। वहीं बात करें इसके डिस्काउंट के बाद मौजूदा एक्स शोरूम कीमत की तो वह 18.98 लाख़ से 25.08 लाख़ रुपए है।
बात करें MG ZS EV गाड़ी में आने वाले फीचर्स की तो इसमें आपको 50.3 Kwh की बैटरी मिल जाती है जो 174.33 bhp की पावर जेनरेट करती है तथा इस गाड़ी में काफी शानदार 488 लीटर का बूट स्पेस भी मिल जाता है। यह गाड़ी मात्र 60 मिनट में (0-80%) चार्ज हो जाती है और इससे आपको आराम से 461 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है।