Hero Marvick 440 और Harley Davidson X440 रोडस्टर सेगमेंट की बाइक हैं जो एक ही प्लेटफार्म पर बनाई गई हैं। यानी एक ही प्रकार के 440 cc के इंजन आपको इसमें देखने के लिए मिलते हैं जो Hero Harley की साझेदारी से बनाए गए हैं। इसलिए कई बार लोग इन दोनो ही बाइक्स में अंतर नहीं कर पाते हैं कि कौन सी बाइक ज्यादा बढ़ाया है, आइए जानते हैं फीचर्स से लेकर लुक और डिजाइन तक इन दोनो ही बाइक्स में क्या बड़े अंतर हैं।
Hero Marvick 440 और Harley Davidson X440 बाइक में हैं ये बड़े अंतर
सबसे पहले यदि बात करें डिजाइन की तो तो Hero Marvick ज्यादा कॉम्पैक्ट और सुंदर दिखती है लेकिन रोड प्रेजेंस के मामले में Davidson 440 बाइक का ही कब्जा है। बात करें यदि Marvick 440 तो इसमें आपको ज्यादा मस्कुलर और स्पोर्टी लुक वाला डिजाइन और बल्की फ्यूल टैंक मिल जाता है। वहीं Harley Davidson केवल अपने ब्रांड के बल बूते पर स्टैंड आउट करती है। दोनो ही बाइक्स में आपको Led सर्कुलर हैडलाइट देखने के लिए मिल जाते हैं लेकिन Marvick की हैडलाइट Davidson X440 की अपेक्षा ज्यादा बड़ी है।
बात करें यदि बाइक के रियर सेक्शन की तो Hero Marvick के टेल सेक्शन में आपको एक बड़ा नंबर प्लेट होल्डर मिल जाता है जबकि Harley में इतना बड़ा नहीं मिलता। Harley X440 में आपको स्प्लिट ग्रेब्रेल मिलती है तो वहीं Marvick में सिंगल पीस ही दी गई है।
दोनो बाइक में आपको एक ही 440 cc के एयर कुल्ड 2 वाल्व वाले इंजन देखने के लिए मिल जाते हैं जो 27 PS की पावर जनरेट करते हैं। लेकिन टॉर्क में अंतर देखने को मिलता है जहां एक ओर Harley X440 में 38 NM का टॉर्क मिलता है वहीं दूसरी ओर Hero Marvick 440 में 36 NM का ही मिल पाता है।
Hero Marvick 440 और Harley Davidson X440 बाइक में ये फीचर्स हैं बिल्कुल भिन्न
Hero Marvick 440 तथा Harley Davidson X440 बाइक में फीचर्स के मामले में काफी अंतर देखने के लिए मिलता है। Hero Marvick 440 बाइक में सबसे ज्यादा फीचर्स मिल जाते हैं, इसमें आपको Lcd इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल जाता है जिसमे स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी के सभी फीचर्स जैसे काल और मैसेज अलर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, फोन बैटरी स्टेटस के साथ ही 35 एडवांस फीचर्स भी देखने के लिए मिलते हैं।
वहीं Harley Davidson X440 बाइक भी TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल तथा स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आती है जिसमे आपको कुछ प्रमुख फीचर्स जैसे काल और मैसेज अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल तथा टर्न बाय टर्न नेविगेशन का फीचर मिल जाता है।