Best Saving Scheme : इस समय भारत में सेविंग स्कीम पर काफी अच्छा ब्याज दर मिल रहा है। ऐसे में निवेशकों के मन में लगातार यह सवाल उठ रहा है कि आखिर कहां पैसा लगाए कि जहां से अच्छा खासा रिटर्न मिल सके।
साथ ही जब बात निवेश के सुरक्षित विकल्पों की होती है तो बैंक और पोस्ट ऑफिस एफडी, पीपीएफ, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट का नाम सामने आता है।
वही अगर इन पर मिलने वाले ब्याज दर की बात करें तो इस समय 8.2 फीसदी ब्याज सीनियर सिटीजन सेविंग पर स्कीम मिल रहा है। जबकि एफडी पर बैंक 7.75% तक ब्याज दे रहा है।
साथ ही पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर अधिकतम 7.50% ब्याज मिल रहा है जबकि पीपीएफ पर इस समय 7.1 फीसदी ब्याज दर ऑफर हो रहा है।
Bank Fixed Deposit
बैंकों की तरफ देखा तो एफडी में सबसे ज्यादा ब्याज HDFC द्वारा 7.75% दिया जा रहा है। वही SBI 7.50% ब्याज दे रही है। जबकि सरकार की तरफ से छोटी बचत योजनाओं पर 4% से लेकर 8.2% तक ब्याज मिल रहा है।
क्या होते है Small Saving Scheme
दरअसल स्मॉल सेविंग्स स्कीम निवेशकों को नियमित रूप से पैसा निवेश करने की सुविधा देते है। पोस्ट ऑफिस एक माध्यम है जिसके तहत स्मॉल सेविंग्स स्कीम में पैसा लगाया जा सकता है।
किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और सुकन्या समृद्धि योजना स्मॉल सेविंग्स स्कीम के कई विकल्प है।
स्मॉल सेविंग्स पर ब्याज दर
- सेविंग स्कीम – 4%
- 1 साल FD – 6.9%
- 2 साल FD – 7.0%
- 3 साल FD – 7.0%
- 5 साल FD – 7.5%
- 5 साल RD – 6.5%
- राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र – 7.7%
- किसान विकास पत्र – 7.5%
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड – 7.1%
- सुकन्या समृद्धि योजना – 8.2%
- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम – 8.2%
डिस्क्लेमर : TodaySamachar.in ब्लॉग के माध्यम से आप सभी पाठकों को केवल स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और वित्तीय निवेश से संबंधित नई नई जानकारियां दी जाती है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी प्रकार से निवेश संबधित सलाह देना नही है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में निवेश से पहले किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।