Best Mutual Fund का चला जादू, सालभर में दिया 60% से ज्यादा का रिटर्न 

Avatar

By Yogesh Yadav

Published on:

Best Mutual Fund : पिछले कुछ समय से काफी अच्छा रिटर्न शेयर बाजार के जरिए निवेशकों को मिला है और इसी का असर म्यूचुअल फंड में भी देखने को मिला है। इसी वजह से कुछ ऐसे Best Mutual Fund सामने निकलकर आए है जिन्होने सालभर में 60% से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है।

सालभर में 60% से ज्यादा रिटर्न देने वाले Best Mutual Funds 

  • बंधन स्मॉल कैप फंड : अन्य म्यूचुअल फंड्स की तुलना में बंधन स्मॉल कैप फंड ने अपने निवेशकों को सालभर में सबसे अधिक रिटर्न दिया है। इसका NAV एक साल में 71.23% बढ़ा है।
  • क्वांट वैल्यू फंड : निवेशकों को पिछले 1 साल के दौरान 69.02 फीसदी का रिटर्न यह फंड दे चुका है। जबकि इसके बेंचमार्क निफ्टी स्मॉलकैप 250 ने 65.87 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • महिंद्रा मनुलाइफ स्मॉल कैप फंड : 66.43 प्रतिशत का रिटर्न यह फंड एक साल में दे चुका है जबकि इसके बेंचमार्क बीएसई 250 स्मॉलकैप द्वारा 61.29% का रिटर्न दिया गया है।
  • क्वांट मिड कैप फंड : बीते 1 वर्ष की अवधि में निवेशकों को इस फंड से 63.98 फीसदी रिटर्न मिला है।
  • वही आईटीआई स्मॉल कैप फंड,  जेएम वैल्यू फंड, एचएसबीसी मल्टीकैप फंड और आईटीआई मिड कैप फंड ने 63.88%, 60.98%, 60.76% और 60.07% का रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर : TodaySamachar.in ब्लॉग के माध्यम से आप सभी पाठकों को केवल स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और वित्तीय निवेश से संबंधित नई नई जानकारियां दी जाती है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी प्रकार से निवेश संबधित सलाह देना नही है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में निवेश से पहले किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

Avatar

I Am A Finance Journalist, 5+ years experience. Decoding market trends & simplifying investments. Helping you navigate your financial future..