FD पर बेस्ट इंटरेस्ट दे रहे ये 13 बैंक, जाने बैंकों के नाम सहित पूरी डिटेल्स

Avatar

By Yogesh Yadav

Updated on:

Best FD Rates : सुरक्षा के साथ बेहतर रिटर्न के लिए FD लोगों की पहली पसंद है। साथ ही एक निश्चित दर से निवेशकों को एफडी पर रिटर्न भी दिया है। अतः यदि आप भी FD में पैसा लगाना चाह रहे हो तो आपको हम कुछ बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो वर्तमान में Best FD Rates निवेशकों को दे रहें है।

साथ ही बताना चाहेंगे कि बैंक कभी भी एफडी के ब्याज दरों में परिवर्तन कर सकता है। इसलिए जिस बैंक में भी आप एफडी में पैसा लगाना चाहते हो उस बैंक के एफडी स्कीम पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में जरूर पता कर लें उसके बाद ही अपना निर्णय लें। आइए फिर इन बैंकों की डिटेल्स जानते है।

  1. आरबीएल द्वारा बैंक द्वारा 546 दिनों से 24 महीने की एफडी पर 8.10% ब्याज दिया जा रहा है।
  1. डीसीबी बैंक की तरफ से 25 से 26 महीने की एफडी पर 8% ब्याज मिल रहा है।
  1. इंडसइंड बैंक एफडी पर 1 साल से 1 साल 6 महीने से कम, 1 साल 6 महीने से 1 साल 7 महीने से कम और 1 साल 7 महीने से 2 साल तक के लिए 7.75% ब्याज दे रहा है। 
  1. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा 549 दिनों से 2 साल की एफडी पर 7.75% ब्याज दिया जा रहा है।
  1. वही 18 महीने से 24 महीने की अवधि वाले एफडी स्कीम पर यस बैंक 7.75% ब्याज दे रहा है।
  1. पीएनबी अपने ग्राहकों को 400 दिन की एफडी के ऊपर 7.25% ब्याज ऑफर कर रहा है।
  1. बैंक ऑफ बड़ौदा 2 साल से ज्यादा और 3 साल तक की FD पर 7.25% ब्याज ऑफर कर रहा है।
  1. पंजाब एंड सिंध बैंक 7.40% ब्याज 444 दिनों की एफडी पर दे रहा है। 
  1. 390 दिन से 23 महीने से कम की एफडी पर कोटक महिंद्रा बैंक 2.75% से 7.40% ब्याज दे रहा है।
  1. 18 महीने और 21 महीने तक की एफडी के लिए एचडीएफसी बैंक 7.25% ब्याज दे रहा है।
  1. 15 महीने और 18 महीने की एफडी पर 7.20% ब्याज तथा 18 महीने से 2 साल की एफडी पर 7.20% ब्याज आईसीआईसीआई बैंक ऑफर कर रहा है। 
  1. एसिक्स बैंक की तरफ से 17 और 18 महीने तक की FD पर 7.20% ब्याज दिया जा रहा है।
  1. 2 साल से 3 साल से कम की FD पर एसबीआई 7% ब्याज दे रहा है।

डिस्क्लेमर : TodaySamachar.in ब्लॉग के माध्यम से आप सभी पाठकों को केवल स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और वित्तीय निवेश से संबंधित नई नई जानकारियां दी जाती है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी प्रकार से निवेश संबधित सलाह देना नही है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में निवेश से पहले किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

Avatar

I Am A Finance Journalist, 5+ years experience. Decoding market trends & simplifying investments. Helping you navigate your financial future..