FD Rates Hike: सीनियर सिटीजन की हुई मौज, यहां मिल रहा है FD पर 9 फीसदी से ज्यादा ब्याज 

Avatar

By Yogesh Yadav

Updated on:

Best FD Plans : अगर आपको अन्य निवेश विकल्पों के मुकाबले FD सबसे सुरक्षित लगता है और अगर आप सीनियर सिटीजन की श्रेणी में आते तो यह खबर आपको जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि आज आपको देशभर में स्थित कुछ ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंकों के बारे में जानकारी देने जा रहे है जो कि FD पर काफी अच्छा ब्याज दे रहे हैं।

1. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

सीनियर सिटीजन को 1001 दिन की FD पर यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा 9.50% ब्याज दिया जा रहा है।

2. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस बैंक की तरफ से सीनियर सिटीजन को 9.10% ब्याज दर 2 से 3 साल की एफडी पर ऑफर किया जा रहा है।

3. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

यदि आप बतौर सीनियर सिटीजन सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी 2 से 3 साल के लिए करवाते हो तो आपको 9.10% ब्याज दिया जायेगा।

4. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक

2 साल से ज्यादा और 3 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को इस बैंक की तरफ से 9.10% ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

5. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

750 दिन की एफडी पर सीनियर सिटीजन को इस बैंक की तरफ से 9.11% ब्याज मिल रहा है।

6. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस बैंक में यदि कोई सीनियर सिटीजन 444 दिन के लिए एफडी करवाता है तो उसे 9 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

डिस्क्लेमर : TodaySamachar.in ब्लॉग के माध्यम से आप सभी पाठकों को केवल स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और वित्तीय निवेश से संबंधित नई नई जानकारियां दी जाती है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी प्रकार से निवेश संबधित सलाह देना नही है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में निवेश से पहले किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

Avatar

I Am A Finance Journalist, 5+ years experience. Decoding market trends & simplifying investments. Helping you navigate your financial future..