इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी Benling ने भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के बढ़ते डिमांड को देखते हुए शानदार चौका लगा दिया है। दरअसल, कंपनी ने अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर Benling Falcon Electric Scooter को मार्केट में उतार दिया है।
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक हो या फीचर्स हर मामले में लोगों की उम्मीदों पर खड़ी उतरती है और साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
मिलते हैं कमाल के फीचर्स
Benling Falcon इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी हेडलाइट्स, टेललाइट और डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक सहायता ब्रेकिंग सिस्टम, स्मार्ट ब्रेकडाउन सिस्टम, कीलेस एंट्री, एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ सेंट्रल लॉकिंग, व्हील ऑटो लॉक, मोबाइल चार्जिंग यूएसबी पोर्ट और रिवर्स फीचर जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं।

बैटरी और रेंज
बता दें कि Benling Falcon इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.8 Kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 70-75 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसमें 250 W का BLDC मोटर भी जोड़ा गया है, जिसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 km/Hr की रफ्तार पर दौड़ सकती है। बता दें कि इसे फुल चार्ज करने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Benling Falcon इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप भारतीय मार्केट में महज 69,540 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं।