भारत में जल्द लॉन्च होगी Benelli की नई एडवेंचर बाइक, रापचिक लुक के साथ फीचर्स भी मिलेंगे बेहद खास

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय मार्केट में स्पोर्टी लुक और क्लासी डिजाइन वाली बाइक्स को खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में Benelli कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी एक धांसू एडवेंचर बाइक को लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम है Benelli TRK 800।

ये बाइक लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में बेहद ही शानदार होगी और परफॉर्मेंस के मामले में भी ये बेहद शानदार होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस एडवेंचर बाइक को सितंबर 2024 तक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

फीचर्स मिलेंगे बेहद स्मार्ट

फीचर्स की बात करें अगर तो Benelli TRK 800 में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल टैकोमीटर, पैसेंजर फूटरेस्ट, पास स्विच, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट और डुअल चैनल ABS जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

इंजन और माइलेज

बता दें कि Benelli TRK 800 में 754 cc का इन लाइन, लिक्विड कूल्ड, 2 सिलेंडर, 4-स्ट्रोक DOHC इंजन दिया गया है, जिसमें प्रति सिलेंडर के लिए 4 वाल्व, डबल ओवरहेड कैमशाफ्ट शामिल हैं। ये इंजन 8500 rpm पर 76.13 PS की पावर और 6500 rpm पर 67 Nm का टॉर्क पैदा करता है। बता दें कि इसमें आपको Multi disc servo-assist और slipper wet clutch के साथ ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।

कितनी हो सकती है कीमत?

फिलहाल कंपनी ने Benelli TRK 800 की कीमत को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस एडवेंचर बाइक को लगभग 8.50 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.