Benelli टू व्हीलर निर्माता कंपनी अपनी तगड़ी बाइक्स के कारण लोगों के दिल पर राज कर रही है। कंपनी ने अबतक कई बेहतरीन बाइक्स लॉन्च की हैं, जिसमें से एक Benelli 502 C भी है। ये सुपरबाइक लुक के मामले में तो बेहद हीं लग्जरी और प्रीमियम है, जो पहली नजर में हीं किसी को भी दीवाना बना सकती है। वहीं कंपनी ने इसमें बेहद पावरफुल इंजन का भी इस्तेमाल भी किया है, जो काफी दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –
सुपर स्मार्ट फीचर्स से लैस है Benelli 502 C
कंपनी ने Benelli 502 C सुपरबाइक में राइडर्स की सुविधा के लिए डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर सहित, डुअल चैनल ABS के साथ कई और भी शानदार फीचर्स दिए गए हैं। वहीं सुपरबाइक में लो-स्लंग हेडलाइट, ट्विन-पॉड एग्जॉस्ट कैनिस्टर, 21.5-लीटर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सैडल और रियर-फेंडर-माउंटेड नंबरप्लेट के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है, जिसमें फुल एलईडी लाइटिंग दी गई है।
इंजन और माइलेज
इंजन की बात करें अगर तो Benelli 502 C सुपरबाइक में कंपनी ने 500 cc के 500cc पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 2 सिलेंडर इन लाइन, 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूलिंग, प्रति सिलेंडर 4 वाल्व वाला मजबूत इंजन है। ये पावरफुल इंजन 8,500 rpm पर 47.5 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 46 Nm का टार्क पैदा करता है। साथ हीं इसमें बेहतर कंट्रोल के लिए वेट मल्टी प्लेट क्ल्च और ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स भी मौजूद है। बता दें कि ये सुपरबाइक लगभग 26.52 kmpl तक का माइलेज देती है।
कितनी है कीमत?
अगर आप 5 लाख रुपए के बजट में एक बेहतरीन सुपरबाइक खरीदना चाहते हैं, तो Benelli 502 C आपके लिए शानदार विकल्प हो सकती है। इस सुपरबाइक को आप भारतीय मार्केट में 5.25 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।