क्या आप कम समय में अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं? अगर हां, तो एक खास नस्ल की बकरी पालन आपके लिए फायदेमंद हो सकती है!
इस खास नस्ल को ‘बीटल ब्रीड’ (Beetle Breed) कहते हैं. इन बकरियों को पालकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि आप इसकी शुरुआत कैसे कर सकते हैं.
बीटल ब्रीड बकरी पालन के फायदे
यह बकरी पालना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. बीटल ब्रीड की बकरियों को पालना आसान है और इसे कोई भी कर सकता है. आइए इन बकरियों को पालने के सही तरीके और इनसे होने वाले मुनाफे के बारे में जानते हैं.
खाती है 3-4 किलो चारा
बीटल ब्रीड की बकरियों को पालना दूसरी बकरियों की तरह ही काफी आसान है. ये बकरियां एक दिन में 3 से 4 किलो हरा चारा खा सकती हैं.
इन्हें हरा चारा खिलाने से आप दाना खरीदने पर लगने वाले पैसे की बचत कर सकते हैं, जिससे आपके खर्च कम होंगे. आप कहीं भी बाड़े में बीटल ब्रीड की बकरियों को पाल सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
बीटल ब्रीड बकरी का दूध उत्पादन
अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं, तो बीटल ब्रीड की बकरियों को चराकर उनका दूध निकालना काफी फायदेमंद हो सकता है.
दरअसल, ये बकरियां गायों से भी ज्यादा दूध देती हैं, जिससे आपके घर और बिजनेस में दूध की जरूरत पूरी हो सकती है. जहां एक देसी गाय आमतौर पर 3 से 4 लीटर दूध देती है, कभी-कभी कम भी, वहीं बीटल ब्रीड की बकरियां एक दिन में 5 लीटर तक दूध दे सकती हैं.
बीटल ब्रीड बकरी पालन से मोटा मुनाफा
पशु पालन पहले से ही काफी लाभदायक माना जाता है, लेकिन बीटल ब्रीड की बकरियों को पालकर आप घर बैठे कम समय में अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
इन बकरियों को पालने में कम खर्च लगता है और ज्यादा मेहनत की भी जरूरत नहीं होती, इसलिए किसान इन बकरियों को पालना काफी पसंद करते हैं.