Beauty Tips: इन नुस्खों से अपनी पलकों को बनाएं सुंदर,लोग भी कहेंगे हिरण जैसी आँखों वाली

By Zainub Malik

Published on:

Beauty Tips: इन नुस्खों से अपनी पलकों को बनाएं सुंदर,कहा जाता है कि आँखें कभी कभी वो सब कह जाती है जो ज़ुबान नहीं कह पाती.

आंखें हमारे चेहरे का एक ऐसा अंग होती हैं जिस पर सब की नजर कभी ना कभी जरूर जाती है.लोग अक्सर प्यार मोहब्बत की बातों में एक दूसरे को आँखों में डुबने की बातें करते हैं.

तो जब आंखें इतना महत्वपूर्ण रोल प्ले करती हैं हमारी जिंदगी में तो क्यों ना उनकी खुबसूरती पर खास ध्यान दिया जाए.

घरेलू नुस्खे

आज कल सोशल मीडिया की वजह से सुंदरता के मानक भी काफी हद तक बदल चुके हैं.फेस की हर छोटी छोटी डिटेल्स पर लोग बहुत फोकस किया जाता है.

और अपने चेहरे और चेहरे की विशेषताओं को बेहतर बनाने के लिए चिकित्सा सहायता का भी सहारा लोग लेने लगे हैं.

अगर बात करें आंखों की तो लोग अपनी आंखों को सुंदर बनाने के लिए भी बहुत कुछ कर रहे हैं.अपनी पलकों को सुंदर बनाने के लिए लोग नकली आईलैश एक्सटेंशन लगवाने लगे हैं.

जिसकी आंखें खुबसूरत और पलकें लंबी लगती हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसे बहुत से घरेलू नुस्खे हैं जिनको अपना कर आप अपनी आंखों की पलकों को सुंदर बना सकते हैं.

यह भी जानेElon musk लगाने जा रहे भारत में powerwall योजना,बनाएंगे एक अनोखी बैटरी

अरंडी का तेल Castor Oil

आज हम आपके लिए कुछ उन चीज़ों के नाम लेकर आए हैं जो आपकी पलकों को लम्बा और घना बना सकते हैं.सबसे बात करते हैं अरंडी के तेल की.

ये तेल आपकी पलकों को झड़ने से रोकता है और मज़बूत बनाता है.अगर अपनी पलकों को लंबा करना चाहते हैं

तो आप अरंडी के तेल को 1 चम्मच नारियल तेल के साथ मिला लें और रोज रात को सोने से पहले अपनी पलकों पर लगा लें.ये आपकी पलकों को खूबसुरती देगा.

जैतून का तेल Olive OIL

ऑलिव ऑयल कितना फ़ायदेमंद है इसके बारे में तो हमने बहुत सुना है.हेयर ऑयल की तरह भी तेल बहुत फायदेमंद है.

आप इस तेल को रुई में लेकर अपनी पलकों पर रात को लगा सकते हैं और सुबह ताज़े पानी से आँखों को धो सकते हैं.

इसके अलावा आप नारियल तेल का भी उपयोग कर सकते हैं 

ग्रीन टी Green Tea और एलोवेरा जेल Aloevera Gel

ग्रीन टी को भी इस्तेमाल कर सकते हैं आप थोड़ी सी ग्रीन टी बनाएं और फिर उसको ठंडा करके अपनी आईलैश पर लगा लें.

इसके एलोवेरा जेल में भी एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं ये भी

पलकों को बढ़ाने के लिए फायदेमंद साबित होगा..आप इसको भी रात में सोने से पहले अपनी पलकों पर लगा सकते हैं

यह भी जाने