Bajaj की सभी बाइक्स को भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। ग्राहकों को भी Bajaj की बाइक्स के लुक से लेकर फीचर्स तक सभी चीजें काफी ज्यादा पसंद आती हैं। इन्हीं में से एक बाइक Bajaj Pulsar N150 भी है, जिसे लॉन्च के बाद से ही काफी ज्यादा पसंद किया गया है।
हालांकि इसके बावजूद भी कई ग्राहक ऐसे भी है, जो बजट के कारण इस धांसू बाइक को अपना नहीं बना पाते। ऐसे में अब कंपनी ने ऐसे ही मजबूर ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर शुरू किया है, जिसके तहत आप महज 11 हजार रुपए में इस बाइक को घर ले जा सकते हैं।
Bajaj Pulsar N150 की कीमत
Bajaj Pulsar N150 के कीमत की बात करें तो ये धांसू बाइक 1,17,677 रुपये के एक्सशोरुम कीमत पर मार्केट में पेश की गई है। हालांकि ऑन रोड आते-आते इस बाइक की कीमत 1,38,937 रुपये तक पहुंच जाती है, जिसकी वजह से कई लोग इस बाइक को खरीद नहीं पाते हैं।
हालांकि अब कंपनी ने अपनी इस दमदार बाइक पर धांसू ऑफर चालू कर दिया है, जिसके तहत अब आप महज 11 हजार रुपए में इस बाइक को अपना बना सकते हैं।
मात्र 11 हजार रुपए में घर लें जाएं Bajaj Pulsar N150
दरअसल, कंपनी ने Bajaj Pulsar N150 पर फाइनेंस सुविधा शुरू की है, जिसके तहत 11 हजार के डाउनपेमेंट पर आप इस बाइक को घर लें जा सकते हैं। वहीं कंपनी आपको 1,27,937 रुपये का लोन बैंक द्वारा दिलवाएगी। वहीं इसके बाद आप 3 साल तक प्रतिमाह 4,110 रुपये की EMI का भुगतान कर कुल राशि भर सकते हैं।
Bajaj Pulsar N150 का इंजन
Bajaj Pulsar N150 के इंजन की बात करें तो इस दमदार बाइक में आपको 149.68cc का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 14.5 पीएस की पावर और 13.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
Bajaj Pulsar N150 का धांसू माइलेज
माइलेज की बात करें तो Bajaj Pulsar N150 में आपको 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।