Bajaj Motors ने दुनिया की पहली CNG बाइक भारत में लॉन्च कर दी है, जिसका नाम है Bajaj Freedom 125। आकर्षक लुक, अच्छे फीचर्स, धांसू सेफ्टी और 330 किलोमीटर तक की रेंज वाली इस CNG बाइक ने लॉन्च के साथ ही लोगों पर अपना जादू चलाना शुरू कर दिया है।
बजाज ऑटो लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज और केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पुणे स्थित बजाज प्लांट में इस सीएनजी मोटरसाइकल को लॉन्च किया है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –

शानदार फीचर्स से है लैस
Bajaj Freedom 125 के फीचर्स की बात करें अगर तो इस बेहतरीन बाइक में सुविधा के लिए फर्स्ट इन क्लास लिंक मोनोशॉक सस्पेंशन, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस रिवर्स एलसीडी कंसोल, स्विच ऑन द गो फीचर, 7 डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ कई और भी शानदार फीचर्स मौजूद हैं।
इंजन और माइलेज
बता दें कि Bajaj Freedom 125 में 124.58 cc के 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 8000 rpm पर 9.5 PS की पावर और 5000 rpm पर 9.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक में 2 लीटर पेट्रोल टैंक के साथ ही सीट के नीचे 2 किलोग्राम क्षमता वाला सीएनजी टैंक भी दिया गया है।
कंपनी का दावा है कि इस बाइक की रेंज 330 किलोमीटर की है, जिसमें दोनों ही टैंक फुल किए जाने पर 130 किलोमीटर (पेट्रोल) + 200 किलोमीटर (सीएनजी) का योगदान रहेगा।

कितनी है कीमत?
भारत में Bajaj Freedom 125 की कीमत 95,000 रुपये से शुरू होकर 1,10,000 रुपये तक जाती है। Bajaj Freedom 125 फिलहाल 3 वेरिएंट में आता है, जिसमें Bajaj Freedom 125 NG04 Drum, Bajaj Freedom 125 NG04 Drum LED और Bajaj Freedom 125 NG04 Disk LED शामिल हैं।
Bajaj Freedom 125 NG04 Drum की कीमत 95,000 है। वहीं Bajaj Freedom 125 NG04 Drum LED की कीमत 1.05 लाख रुपए है। इसके अलावा सबसे टॉप वेरिएंट Bajaj Freedom 125 NG04 Disk LED है, जिसकी कीमत 1.10 लाख रुपये है।
बुकिंग और डिलिवरी
Bajaj Freedom 125 की बुकिंग सभी राज्यों में शुरू की जा चुकी है। हालांकि सबसे पहले गुजरात और महाराष्ट्र में इसकी डिलीवरी शुरू होगी। इसके बाद बाकी राज्यों में अगली तिमाही, यानी अक्टूबर से डिलीवरी शुरू होगी।