Hero Passion भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में एक ऐसी बाइक है, जिसके लुक से लेकर फीचर्स तक पर ग्राहक दीवाने है। साथ ही माइलेज के मामले में भी ये बाइक ग्राहकों की उम्मीदों पर खड़ी उतरती है। हालांकि आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फीचर्स और इंजन पावर के मामले में Hero Passion से आगे तो है ही, साथ ही इसमें बेहतरीन माइलेज भी मिलने वाला है।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं – Bajaj CT 125X की, जिसने भारतीय मार्केट में इन दिनों तहलका मचा रखा है। इस बाइक में आपको बेहतरीन लुक, एडवांस फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ शानदार माइलेज भी मिलता है। ऐसे में आइए जानते हैं Bajaj CT 125X के बारे में –
Bajaj CT 125X में मिलते हैं दमदार फीचर्स
बता दें कि Bajaj CT 125X को कंपनी द्वारा कई दमदार और आधुनिक फीचर्स से लैस करके मार्केट में पेश किया गया है। इस बाइक में आपको फ्रंट में राउंड शेप हेडलैंप, यूनिक डिजाइन का काउल, डीआरएल स्ट्रिप, लंबी फ्लैट सीट, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, एनालॉग टेकोमीटर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स देए जाते हैं।
Bajaj CT 125X का बेजोड़ इंजन
Bajaj CT 125X में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 124.4 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो डीटीएसआई तकनीक पर आधारित हैं। ये इंजन 10.9 पीएस की पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इसके साथ आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी मिल जाता है।
Bajaj CT 125X का शानदार माइलेज
बता दें कि Bajaj CT 125X में आपको 59.6 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है। ऐसे में ये बाइक अपने माइलेज के जरिए भी ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रही है।
Bajaj CT 125X की कीमत
आपको बता दें कि Bajaj CT 125X को कंपनी द्वारा 71,354 रुपये की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 77,216 रुपए (एक्स शोरुम) तक पहुंच जाती है।