भारत में टू व्हीलर्स की बात आती है तो मार्केट में बाइक्स के साथ-साथ स्कूटरों की भी काफी ज्यादा डिमांड है। उसमें भी इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों का काफी बोलबाला है। ऐसे में सभी कंपनियां अपने स्कूटरों के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को मार्केट में पेश करने में लगी हुई है, जिनमें से एक Bajaj कंपनी भी है।
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती डिमांड के मद्देनजर Bajaj ने अपनी लोकप्रिय स्कूटर Chetak को अब इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर में पहले के मुकाबले कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। वहीं लुक के मामले में भी ये काफी शानदार है। ऐसे में आइए जानते हैं Bajaj Chetak Electric Scooter के फीचर्स के बारे में –
Bajaj Chetak Electric Scooter के धांसू फीचर्स
बता दें कि Bajaj Chetak Electric Scooter में पहले के मुकाबले कई दमदार और आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैें, जिसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, ऐप नेविगेशन, मोबाइल ऐप कंट्रोल, अलार्म, लो बैटरी अलर्ट, क्लॉक, घड़ी और चार्जिंग प्वाइंट जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
Bajaj Chetak Electric Scooter की बैटरी और मोटर
बता दें कि Bajaj Chetak Electric Scooter में 3.2 Kwh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जिसे BLDC मोटर के साथ जोड़ा गया है। इसकी पावरफुल बैटरी 60 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं इसके फास्ट चार्जर की मदद से इस बैटरी को महज 3.15 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं फुल चार्ज करने में इसे 4.5 घंटे का समय लगता है।
Bajaj Chetak Electric Scooter की रेंज
Bajaj Chetak Electric Scooter की रेंज की बात करें तो इस स्कूटर के पावरफुल बैटरी की मदद से आपको 130 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है। वहीं इसके पावरफुल मोटर की बदौलत इस स्कूटर को 73 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिल जाती है।
Bajaj Chetak Electric Scooter की कीमत
Bajaj Chetak Electric Scooter को 1.15 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की शुरूआती कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 1.44 लाख रुपए (एक्स शोरुम) तक पहुंच जाती है।