इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सभी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटरों को मार्केट में पेश करने में लगी है। इसके कारण दिन-प्रतिदिन ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता काफी बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब Bajaj ने अपनी नई और बेहद धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च करने की योजना बना ली है, जिसका नाम है – Bajaj Blade।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले हैं। साथ ही दावा किया जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी। ऐसे में जाहिर तौर पर आने वाले समय में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बड़ी कंपनियों की वाट लगाने वाला है। तो आइए जानते हैं Bajaj Blade इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में –
Name | Bajaj Blade EV |
Battery Capacity | – |
Electric Motor | BLDC Motor |
Top Speed | 75km/hr (expected) |
Range | 200km (Expected) |
Bajaj Blade इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
दरअसल, Bajaj Blade इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स या स्पेसिफिकेशंस को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इतना जरुर कहा गया है कि ये स्कूटर कई दमदार और एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में पेश की जाएगी।
साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहद ही पावरफुल बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया जाना है, जो इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में लगभग 200 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगा। वहीं ये स्कूटर संभावित तौर पर 75 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी।
क्या हो सकती है कीमत?
फिलहाल Bajaj Blade इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को लेकर भी कंपनी द्वारा कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्कूटर को 1.48 लाख रुपए की एक्सशोरुम पर मार्केट में पेश किया जा सकता है।