अयोध्या के राम मंदिर के अभिषेक में अब महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई सारे हवन कुंड नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं उद्घाटन के लिए इन 25000 कुंडों का इस्तेमाल किया जाएगा।
क्या है वायरल?
दरअसल, ‘Ram Kunwar Pardaan Ji‘ नाम के एक फेसबुक यूजर ने अपने पेज पर ये वीडियो शेयर किया है और इसके साथ लिखा, “अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं उद्घाटन के लिए इन 25000 कुंडों में होगा हवन! जय श्री राम।”
इस वायरल वीडियो को सच मानकर और भी कई यूजर्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर समान दावे के साथ इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
हालांकि टूडे समाचार की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। दरअसल, ये वीडियो अयोध्या के राम मंदिर का नहीं बल्कि वाराणसी स्थित स्वर्वेद महामंदिर का है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 दिसंबर को 2023 को ही किया था।
फैक्टचेक
टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल की शुरूआत इस वीडियो से संबंधित कुछ कीवर्ड्स को सर्च करने के साथ की। इस पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी कई वीडियोज मिली, लेकिन इस दौरान हमें पता चला कि ये वीडियो अयोध्या की नहीं बल्कि वाराणसी की है।
पड़ताल के दौरान ‘अनीश वर्मा’ नाम के यूट्यूब चैनल पर हमें समान कुंडों वाली एक वीडियो मिली, जिसे 11 दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार हमें पता चला कि “यह स्वर्वेद महामंदिर धाम उमरहां वाराणसी है।”
वहीं इसके बाद हमारी टीम ने जब इस पड़ताल को आगे बढ़ाया तो हमें ‘अरुण विलेज ब्वॉय ब्लॉग’ नाम के यूट्यूब चैनल पर भी कूंडों वाली वीडियो मिली, जिसे 16 दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार भी यही पता लगा कि “यह स्वर्वेद महामंदिर धाम वाराणसी का वीडियो है। जहां 25 हजार हवन कुंड बनाए गए हैं।”
वहीं इसके अलावा न्यूज 24 के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी हमें एक वीडियो मिली, जो 11 दिसंबर 2023 को अपलोड की गई थी। इस वीडियो में दी गई जानकारी में भी कुंडों को स्वर्वेद महामंदिर का बताया गया है, जो वाराणसी में स्थित है।
वहीं इसके साथ ही जब हमारी टीम ने स्वर्वेद महामंदिर से संबंधित कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि, ”विहंगम योग संत समाज का आज से शताब्दी समारंभ महोत्सव होगा। इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी आज काशी में स्वर्वेद महामंदिर के प्रथम तल का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर देश-विदेश के श्रद्धालु 25 हजार कुंडीय महायज्ञ में आहुति देंगे। इसका शुभारंभ सद्गुरु स्वतंत्र देव महाराज व संत प्रवर विज्ञान देव महाराज ‘अ’ अंकित श्वेत ध्वज फहरा कर करेंगे।”
वहीं इसके अलावा जब अयोध्या के राम मंदिर के अभिषेक को लेकर जब हमने गूगल सर्च किया तो पड़ताल के दौरान हमें दैनिक जागरण की एक और रिपोर्ट मिली, जिसे 4 जनवरी 2024 को प्रकाशित किया गया था। इस खबर के अनुसार, ”राम जन्मभूमि पर दिव्य-भव्य भवन में भगवान की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के लिए बुधवार से कुंडों का निर्माण आरंभ हो गया। कुंड निर्माण के विशेषज्ञ पंडित दत्तात्रेय नारायण रटाटे के निर्देशन में कुंड निर्माण आरंभ हुआ है। अनुष्ठान के लिए कुल नौ कुंड बनाए जाएंगे। दो गुणे दो के आकार में इन कुंडों का निर्माण आरंभ हुआ है। सभी कुंड अलग-अलग प्रकार के होंगे।”
वहीं इस बारे में स्पष्ट जानकारी के लिए जब हमने विहंगम योग संत समाज के मीडिया प्रभारी अविनाश कुमार से संपर्क किया और उनसे इस वायरल वीडियो के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि, “उन्हें भी इस तरह के वीडियो की जानकारी मिली है। लोग अपनी टीआरपी के लिए ऐसा कर रहे हैं। लेकिन यह वीडियो स्वर्वेद महामंदिर धाम का है।इसमें विहंगम योग संत समाज का ‘अ’ अंकित झंडा लगा है।”
ऐसे में टूडे समाचार की इस पड़ताल से ये साबित हो जाता है कि अयोध्या राम मंदिर के अभिषेक के दौरान 25000 हवन कुंडों में हवन करने के दावे वाला वायरल वीडियो अयोध्या का नहीं बल्कि वाराणसी का है, जिसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।