भारतीय मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। आए दिन कई नई इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर भारत में एंट्री ले रही हैं। ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है Avon E Scoot 504, जो काफी सस्ती कीमत में गरीबों के लिए बेस्ट ऑप्शन बन गई है।
इस लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक बेहद शानदार है और इसके फीचर्स भी कमाल के है। तो इस कीमत में आपको इससे बेहतर विकल्प मिल ही नहीं सकता। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
स्मार्ट फीचर्स से है लैस
Avon E Scoot 504 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें अगर तो इसमें आपको लो बैटरी अलर्ट सिस्टम, एंटी डेप्थ अलार्म सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग, चार्जिंग पॉइंट, सिंगल सीट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, , पीछे की लाइट, इंडिकेटर में हेलोजन जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

बैटरी और रेंज
बता दें कि Avon E Scoot 504 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.15 Kwh की बैटरी दी गई है, जो इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में लगभग 65 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसमें 250 W की क्षमता वाला इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है, जो इस स्कूटर को 24 km/Hr तक की रफ्तार पर चलने में भी मदद करता है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Avon E Scoot 504 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने बेहद ही आसान कीमत पर लॉन्च किया है। इसे आप भारतीय मार्केट में महज 45,000 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं।