भारतीय मार्केट में बीते 2 सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड कई गुणा बढ़ गई है। ऐसे में सभी छोटी से बड़ी कंपनियां अपनी खुद की इलेक्ट्रिक गाड़ियां मार्केट में पेश करने में लगी हैं, जिसमें कुछ लग्जरी कार निर्माता कंपनियां भी शामिल हैं। इसमें से ही एक कंपनी Audi भी है, जिसमें भारतीय मार्केट में अपनी प्रीमियम लुक वाली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है।
इस कार का नाम है – Audi RS e-tron GT, जिसका लुक देख ग्राहक पहली नजर में ही इसकी तरफ आकर्षित हो जा रहे हैं। वहीं इसके साथ ही इस कार में आपको कई बेहतरीन और एडवांस लेवल के फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। तो आइए जानते हैं Audi RS e-tron GT के फीचर्स और कीमत के बारे में –
Audi RS e-tron GT के बेहतरीन फीचर्स
आपको बता दें कि Audi RS e-tron GT में कई दमदार और बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में आपको एमएमआई इंटरफेस के साथ 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का वर्चुअल कॉकपिट, ऑटोमैटिक एसी, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Audi RS e-tron GT की बैटरी और मोटर
बता दें कि Audi RS e-tron GT में 93kwh की लिथियम आयन के बड़े बैट्री पैक देखने को मिल जाते हैं, जो इस कार को सिंगल चार्ज में 560km की रेंज प्रदान करने में सक्षम बनाते हैं। साथ ही इसमें काफी मजबूत और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया जाता है, जो इस कार को 683.6bhp की मैक्सिमम पावर प्रोड्यूस करके देता है। इस मोटर की बदौलत ये कार 200km/hr के टॉप स्पीड पर चलने में सक्षम हो पाती है।
बता दें कि इस कार में चार्जिंग के लिए 270kw का डीसी फास्ट चार्जर दिया जाता है, जिसकी मदद से ये कार महज 22 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है।
Audi RS e-tron GT की कीमत
गौरतलब है कि Audi एक लग्जरी कार निर्माता कंपनी है। ऐसे में ये साफ है कि Audi RS e-tron GT की कीमत भी गरीब लोगों की पहुंच से काफी दूर होने वाली है। इस कार की कीमत कंपनी द्वारा लगभग ₹1.8 करोड़ (एक्स शोरुम) तक रखी गई है।