Ather Energy ने भारतीय मार्केट में लगभग 3 साल पहले ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ अपने स्टार्टअप की शुरूआत की थी। इसके बाद से ही कंपनी ने भारतीय मार्केट में काफी लोकप्रियता हासिल की है। अबतक कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में कुछ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए गए हैं, लेकिन लोगों के बीच इस ब्रांड की लोकप्रियता अच्छी खासी बनी हुई है।
गौरतलब है कि Ather की नई फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर यानी Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर काफी लंबे समय से काफी हाइप बना हुआ था। सभी जानना चाहते थे कि आखिर ये स्कूटर मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा। तो अब ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट का खुलासा कंपनी ने कर दिया है।
कब लॉन्च होगी Ather Rizta?
कंपनी की तरफ से आ रही एक खबर में बताया गया है कि Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 अप्रैल को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। जाहिर तौर पर इस स्कूटर का लुक और फीचर्स देखकर ही ग्राहक इंप्रेस हो गए थे। ऐसे में सभी को इसके लॉन्च होने का इंतजार था और अब आखिरकार वो मौका आ ही गया है।
इन फीचर्स से लैस है Ather Rizta
बता दें कि Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कटूर में आपको कई दमदार और आधुनिक फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मोबाइल कनेक्टिविटी, नेवीगेशन, एलईडी हेडलाइट, मैसेज अलर्ट, डिजिटल टच स्क्रीन, एंटी थेफ्ट अलार्म, कई राइडिंग मोड के साथ ही और भी कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं।
वहीं परफॉर्मेंस की बात करें तो Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कटूर को लेकर आई जानकारी में कहा गया है कि इस स्कूटर में 2.9kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा, जो 72V, 60A के इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा होगा। ये मोटर 6000W की पावर और 26 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
वहीं इस स्कूटर में संभावित तौर पर आपको 140-160 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिल जाएगी, जबकि इसकी टॉप स्पीड लगभग 100km/hr की हो सकती है।
कितनी कीमत में होगी लॉन्च?
सबकुछ जानने के बाद अंत में आप सब ये जानने के लिए बेताब होंगे कि आखिर इस स्कूटर की कीमत क्या हो सकती है। तो आपको बता दें कि फिलहाल Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कटूर की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन सुत्रों की मानें तो इस स्कूटर को 1.6 लाख रुपए की एक्सशोरुम कीमत के साथ मार्केट में उपलब्ध कराया जा सकता है।