Ola का खेल खत्म ! जाने Ather 450 S कितनी है खास? सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानें ये बड़ी बातें!

Avatar

By Abhishek

Published on:

Ather 450 S Electric Scooter: दोस्‍तों, हाल ही में एथर एनर्जी ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ather 450 S को लॉन्च किया है। यह इंडियन मार्केट में ओला एयर को सीधे टक्कर देती है, हालांकि ओला एयर से यह 10 हजार रुपये महंगी भी है। आइए 5 आसान प्वाइंट्स में समझते हैं कि क्या एथर 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा होगा या नहीं?

Ather 450 S Electric Scooter की डिजाइन

Ather 450 S Electric Scooter एथर के सिग्नेचर डिजाइन को बरकरार रखता है, जिसमें अपने भाई एथर 450X की तरह ही कर्वी फ्रंट काउल, एलईडी हेडलैंप और स्लीक एलईडी टेललाइट दिया गया है।

Ather 450 S Electric Scooter की इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

Ather 450 S Electric Scooter को Ather 450x से किफायती बनाने के लिए इसके डिजिटल स्पीडोमीटर को थोड़ा अलग बनाया गया है। Ather 450 S Electric Scooter में टचस्क्रीन डिस्प्ले नहीं मिलता है। इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर को ऑपरेट करने के लिए इसमें बटन के नीचे एक ज्वॉयस्टिक दी गई है, जिससे आप इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर को कंट्रोल कर सकते हैं।

Ather 450 S Electric Scooter का बैटरी पैक

अगर बात करे इसके बैटरी पैक की तो बताया जा रहा है की Ather 450 S Electric Scooter में 2.9 किलोवॉट की बैटरी पैक से लैस है, जो 7.24 bhp और 22 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

Ather 450 S Electric Scooter की रेंज और स्पीड

Ather 450 S Electric Scooter स्पोर्ट मोड में 90 की टॉप स्पीड प्रोवाईड कराता है। रेंज के मामले में कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 115 किमी तक का सफर तय कर सकता है। वहीं अगर आप केवल ईको मोड में चलाते हैं तो आपको 90 किमी की रियल वर्ड रेंज मिल जाएगी।

Ather 450 S Electric Scooter की कीमत

Ather 450 S Electric Scooter की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है। यह ओला एयर से 10 हजार रुपये महंगी है, लेकिन ओला एयर की रेंज 75 किमी है, जो एथर 450एस की रेंज से 40 किमी कम है।

Avatar

अभिषेक एक कॉलेज छात्र है जिन्हे अख़बार पढ़ना और समाचार लिखना बेहद पसंद है। जिसके चलते ये पत्रकारिता की पढाई कर रहे हैं। इन्होंने अभी तक कई वेबसाइट पर काम किया है जिसके इनको लेखन कला और लेखन के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में ज्ञान है। अगर आपको इनका लेखन पसंद आता है तो आप इन्हें इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो कर सकते हैं।