क्या आप भी हो गए हैं स्पैम मैसेज से परेशान ? अब Google देगा वॉयस अलर्ट

By Zainub Malik

Published on:

क्या आप भी हो गए हैं स्पैम मैसेज से परेशान ? ये एक ऐसी परेशानी है जिसे सभी झुंझला रहे हैं.

अक्सर हमारे फोन पर ये स्पैम मैसेज आते रहते हैं.अगर आप कोई काम कर रहे हैं तो इसके बीच ऐसे संदेश

आने से काफी परेशानी होती है.लेकिन अब इसी समस्या को देखते हुए गूगल एक अच्छी खबर लेकर आया

Google एक ऐसा फीचर लेकर आया है जिसका फायदा एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स को मिलेगा.

यह भी जानेदिल्ली के इस सरकारी अस्पताल में खुली ट्रांसजेंडर्स के लिए पहली OPD,पूरे समुदाए में खुशी की लहर

Suspected Spam Caller Warning 

अपने सभी यूजर्स की प्राइवेसी को नजर में रखते हुए एक नया फीचर लॉन्च किया है.इसिलिये Google Voice ने

Suspected Spam Caller Warnings निकला है.नये फीचर को खास स्पैम Messages के लिए बनाया गया है.

एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं.ये फीचर की खास बात है कि स्पैम मैसेज के

आने पर आपको वॉर्निंग मिल जाएगी.और आपकी स्क्रीन पर (Suspected Spam) लिखा होगा.Google ने

अपने ब्लॉग पर भी कहा है की यदी आप Google Voice को यूज़ करते हैं तो आपको स्पैम मैसेज का अलर्ट

मिलेगा.

Google Voice Account

उपयोगकर्ता को स्पैम मैसेज का लेबल मैसेज बॉक्स के अंदर दिखायी देगा.और अगर कोई स्पैम मैसेज आएगा

तो सीधा स्पैम फोल्डर में चला जाएगा.और अगर कोई शि नंबर से मैसेज आता है तो आप इसके ऊपर से लेबल

हटा सकते हैं.ये स्पैम टेक्स्ट सिक्योरिटी फ्री और पेड दोनों के लिए ही उपलब्ध है.

यह भी जाने