सुपरबाइक्स की दुनिया में हाहाकार है Aprilia की ये लग्जरी बाइक, लुक और फीचर्स है ऐसे की निकल जाएंगे पसीने

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय मार्केट में फिलहाल स्पोर्टी और धांसू लुक वाली बाइक्स की मांग काफी ज्यादा है। इस दौर में कई सुपरबाइक्स भी शामिल हैं, जो भले हीं कीमत में ज्यादा होती हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग सुपरबाइक्स को खूब पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी एक बेहतरीन सुपरबाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Aprilia RSV4 के बारे में आपको एक बार सोचना जरुर चाहिए। ये सुपरबाइक पहली नजर में हीं आपके दिल में उतर जाएगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

फीचर्स में है सुपर क्लास

Aprilia RSV4 के फीचर्स की बात करें अगर तो इस सुपरबाइक में कंपनी ने सुविधा के तौर पर APRC (अप्रिलिया परफॉर्मेंस राइड कंट्रोल) सिस्टम के साथ एक रेसिंग फ्रेम और सस्पेंशन और फर्स्ट-रेट इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल की एक सीरीज के साथ असाधारण परफॉर्मेंस का दावा किया गया है। इसके अलावा भी इस सुपरबाइक में डुअल चैनल ABS के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, टेकोमीटर और ट्रैकशन कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

इंजन और माइलेज

इंजन की बात करें अगर तो Aprilia RSV4 में कंपनी ने 1099 cc का सुपरपावरफुल लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया है, जो 13000 rpm पर 216.85 PS की अधिकतम पावर और 10500 rpm पर 125 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं इस सुपरबाइक में स्लिपर सिस्टम के साथ मल्टीप्लेट वेट क्ल्च और ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है। बता दें कि ये सुपरबाइक लगभग 15.4 kmpl तक का धांसू माइलेज प्रदान करती है।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें अगर तो Aprilia RSV4 एक सुपर लग्जरी बाइक है, जिसकी कीमत काफी ज्यादा है। इस लग्जरी सुपरबाइक को आप भारतीय मार्केट में 31.26 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.