Apple AI Car: वर्ष 2014 से ही Apple कंपनी अपने Project Titan पर काम कर रही थी, यह कुछ और नहीं है बल्की Apple की तरफ से आने वाली एक इलेक्ट्रिक गाड़ी थी जिसको कुछ एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किए जाना था।
लेकिन 10 वर्ष बाद ही कुछ ऐसा हुआ की इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे 2,000 कर्मचारियों को दूसरे Generative AI के प्रोजेक्ट में कंपनी ने शिफ्ट कर दिया और अपनी इस इलेक्ट्रिक गाड़ी पर काम करना ही बंद कर दिया, अब कंपनी की प्लानिंग कुछ और बड़ा करने की है। आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में Apple की उस फ्यूचरिस्टिक गाड़ी के बारे में जिसके फीचर्स की शायद अपने कल्पना भी न की हो।
Apple कंपनी ने Project Titan को क्यों किया बंद
पहले वर्ष 2014 में Apple कंपनी की प्लानिंग एक ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ी को बनाने की थी जो बिना स्टीयरिंग व्हील और पेडल के चले और Level 4 के ड्राईवर एस्सिटेंस सिस्टम का प्रयोग इसमें किया जाना था और कंपनी काफी बेहतरीन लुक और डिजाइन के साथ इस गाड़ी को लॉन्च करने वाली थी।
लेकिन अब 10 वर्ष बाद कंपनी ने अपने इस प्रोजेक्ट पर काम करना बंद कर दिया। सूत्रों के मुताबिक इसका जो कारण बताया जा रहा है वह है ग्लोबल स्तर पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में गिरावट का आना और हाइब्रिड गाड़ियों की डिमांड का बढ़ना इसी बीच Genrative AI से भी कंपनी की काफी प्लानिंग जुड़ी हुई है, आइए देखते हैं इसके मदद से कंपनी कैसी गाड़ी बनाने की प्लानिंग कर रही है।
Apple कंपनी बनाएगी Generative AI से लैस गाड़ी
यदि आपको Generative AI की समझ नहीं है तो हम आपको आसान भाषा में बता दें यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके मदद से कोई एंड यूजर अपनी तरफ से कम से कम इनपुट देकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरफ से ज्यादा कुछ प्राप्त कर सकता है और अपने जीवन के कार्य को सफल बना सकता है।
इसी चीज को Apple कंपनी अपनी गाड़ी में भी उतारने की प्लानिंग कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2030 तक आपको Apple कंपनी की ऐसी गाड़ी देखने के लिए मिलेगी जो वॉइस कमांड पर ही आपको आपके आदेश किए गए एड्रेस पर पहुंचाएगी, इसी के साथ आपको फ्लाइंग कार का भी कॉन्सेप्ट देखने के लिए मिल सकता है।