मार्केट में आया एक और शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 70,000 से भी काम, 110km रेंज और बेहतरीन फीचर्स

Avatar

By Abhishek Mehroliya

Published on:

मार्केट में आया एक और शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर– भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर ने बहुत ही तेजी से जोर पड़ा हुआ है. कंपनियों द्वारा हर दिन कोई ना कोई कार स्कूटर या बाइक लॉन्च की जा रही है. हाल ही में काइनेटिक इलेक्ट्रिक ऑटो मोबाइल निर्माता कंपनी ने भी अपने शानदार स्कूटर को मार्केट में पेश किया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में यह कंपनी टॉप पर आती है. बता दे कि इस कंपनी ने अभी तक 8 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में उतार दिया है.

इसी कंपनी ने मार्केट में एक और नया स्कूटर पेश कर दिया है. कंपनी ने अपने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Kinetic Green Zing रखा है. बता दे कि यह एक कम बजट का स्कूटर रहने वाला है जिसमें शानदार लुक के साथ अच्छे खासे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.

स्कूटर की शानदार रेंज

ग्राहकों के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज होती है. Kinetic कंपनी के इस स्कूटर में 3.1kwh कैपेसिटी वाली बैटरी पैक को लगाया गया है जिससे यह 110 किलोमीटर से अधिक की रेंज आसानी से देने में सक्षम है.

इस स्कूटर में 250 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जिससे यह अच्छी खासी पावर प्रोड्यूस करती है. जिसके कारण यह 45 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है. यह एक एवरेज स्पीड का इलेक्ट्रिक स्कूटर है. साथ ही स्कूटर में आपको फास्ट चार्जर भी मिलेगा जिससे यह स्कूटर 2 से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है.

स्कूटर की डिजाइनिंग

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं. जोकि कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम पर काम करते हैं. डिजाइनिंग और लोक के मामले में यह स्कूटर अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से थोड़ा बेहतर होने वाला है.

स्कूटर की कीमत

कंपनी ने इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 71,520 रुपए रखी है. अगर आपको यह स्कूटर पसंद है और आप इसे लोन पर लेना चाहते हैं तो भी आप इसे ले सकते हैं. इसके लिए आपको 2173 रुपए की किस्त हर महीने देनी होगी.

Avatar