भारतीय मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसे देखकर अलग-अलग इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां भारतीय मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के पेश करती जा रही हैं।
Ampere ने भी ग्राहकों के लिए अपनी एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में उतारा है, जिसका नाम है Ampere Magnus Ex। धांसू लुक और फीचर्स से भरपूर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी लंबी ड्राइविंग रेंज भी मिल जाती है और इसकी कीमत भी 1 लाख रुपए से कम है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
मिलते हैं कमाल के फीचर्स
Ampere Magnus Ex इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट, रिमोट स्टार्ट, रिमोट अनलॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टाइमर घड़ी और डिजिटल इंडिकेटर जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
मिलती है धांसू रेंज
बता दें कि बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Ampere Magnus Ex इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.1 Kwh की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है, जो सिंगल चार्ज में इस स्कूटर को 128 किलोमीटर तक की रेंज कवर करने में सक्षम बनाता है।
वहीं इस स्कूटर में 21Kw के बेहद पावरफुल BLDC मोटर का इस्तेमाल भी किया गया है, जिसकी मदद से ये स्कूटर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ पाती है। बता दें कि इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Ampere Magnus Ex इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में महज 94,900 रुपए की एक्सशोरुम कीमत पर उपलब्ध है। ऐसे में 1 लाख रुपए से कम के बजट में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है।