सोशल मीडिया पर इन दिनों सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिग बी अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ पूजा करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि गुरूजी का आशीर्वाद लेने अमिताभ बच्चन बाघेश्वर धाम पहुंचे हैं।
क्या है वायरल?
दरअसल, इस वीडियो को ‘All Updates‘ (आर्काइव लिंक) नाम के फेसबुक यूजर ने अपने पेज पर शेयर किया है और साथ ही लिखा है – “अमिताभ बच्चन पहुंचे बागेश्वर धाम गुरुजी का आशीर्वाद लेने।”
हालांकि टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल में पाया है कि ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। दरअसल, ये वीडियो साल 2022 का है, जब अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ पूजा अर्चना करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे। हालांकि इस वीडियो को अब बाघेश्वर धाम से जोड़कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
फैक्टचेक
टूडे समाचार ने इस वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज टूल की मदद से सर्च किया तो हमें इससे संबंधित कई न्यूज रिपोर्ट्स मिली। इस दौरान हमें ‘Filmibeat’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से मिलता-जुलता वीडियो भी मिला, जिसे 11 नवंबर 2022 को अपलोड किया गया था।
इस वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, “फिल्म ‘उंचाई’ की रिलीज से पहले बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर गए थे। इस मौके पर सिद्धिविनायक मंदिर देवस्थान के ट्रस्टियों ने अमिताभ बच्चन को भगवान गणेश की मूर्ति देकर सम्मानित किया था।”
वहीं इस दौरान हमें दैनिक जागरण पर 11 नवंबर 2022 को प्रकाशित एक खबर भी मिली, जो अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के सिद्धिविनायक मंदिर यात्रा से संबंधित ही थी। इस खबर के मुताबिक “अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म की सफलता की कामना के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। बप्पा के दरबार बिग बी अकेले नहीं बल्कि उनके साथ बेटे अभिषेक बच्चन भी पहुंचे हैं। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।”
इसके बाद हमनें अधिक स्पष्टिकरण के लिए जब नईदुनिया के छतरपुर के ब्यूरो चीफ भरत शर्मा से संपर्क किया और वायरल वीडियो के बारे में पूछा, तो उन्होंने भी इस वीडियो को गलत बताया।
ऐसे में टूडे समाचार की इस पड़ताल से ये साफ हो गया है कि अमिताभ बच्चन के बाघेश्वर धाम पहुंचने और गुरूजी का आशीर्वाद लेने का दावा पूरी तरह से बेबूनियाद और फर्जी है। ये वीडियो असल में साल 2022 का है, जब अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ पूजा अर्चना करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे।