AMFI Latest Data : मार्केट में आज भी म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर लोगों के बीच क्रेज कम नहीं हुआ है। बताना चाहेंगे कि म्यूचुअल फंड के विषय में AMFI ने डाटा जारी किया है जिसके अनुसार फरवरी 2024 महीने में इक्विटी में कुल 26865.78 करोड़ रुपए का नेट इनफ्लो दर्ज किया गया है।
वही इक्विटी कैटेगरी के अंतर्गत सेक्टोरल फंड्स में सबसे अधिक 11262.72 करोड़ रुपए का इनफ्लो रहा है। इसके अलावा 19186 करोड़ रुपए का कुल निवेश फरवरी 2024 के महीने में SIP द्वारा किया गया हैं। जबकि जनवरी में यह आंकड़ा 18838 करोड़ रुपए रहा था।
फरवरी में आए थे कुल 22 NFO
इसके साथ कुल 63,808.82 करोड़ रुपए का इन्फ्लो डेट फंड्स में दर्ज किया गया जबकि 18,105.08 करोड़ रुपए का इनफ्लो हाइब्रिड स्कीम में हुआ था। इन सबके साथ फरवरी महीने में कुल 22 NFO जारी हुए थे जिसमे 11,720 करोड रुपए का कुल इनफ्लो आया था।
मिडकैप और लार्ज कैप फंड में हो रहा जबरदस्त निवेश
लोगों द्वारा मिडकैप और लार्जकैप फंड्स में काफी ज्यादा निवेश किया जा रहा है। कुल 3,156.64 करोड़ रुपए का निवेश मिडकैप और लार्जकैप फंड्स में हुआ है। जबकि स्मॉलकैप फंड्स में 2,922.45 करोड़ का इनफ्लो आया है।
डिस्क्लेमर : TodaySamachar.in ब्लॉग के माध्यम से आप सभी पाठकों को केवल स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और वित्तीय निवेश से संबंधित नई नई जानकारियां दी जाती है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी प्रकार से निवेश संबधित सलाह देना नही है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में निवेश से पहले किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।