COVID 19 के बाद तबाही का नया रूप लेकर आ रही ये बिमारी,जी हां दोस्तों अभी कुछ समय तक पूरी दुनिया ने COVID 19 जैसी महामारी का सैलाब देखा था
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि अभी भी ये बिमारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है.कोविड-19 के प्रकोप से जहां कुछ लोग बच गए वहीं कुछ लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी रोजगार छोड़ने पड़े.और अब खबर आई है
कि ऐसी ही एक और नई बीमारी जल्दी ही दस्तक देने वाली है.तो आइये जानते हैं कौन सी होगी यह नई बीमारी है और क्या कहना है इसके बारे में विशेषज्ञों का.

Disease X
Disease X एक किताब है जिसे दो वैक्सीन एक्सपर्ट्स ने मिलकर लिखा है.और इसी किताब में इन्होने आने वाली महामारी के बारे में बताया है.
इन दोनों एक्सपर्ट्स की लिखी हुई इस किताब के मुताबिक दुनिया में बहुत से एक्टिव वायरस घूम रहे हैं जिनके बारे में वैज्ञानिक और डॉक्टरों को अभी कोई ज्ञान नहीं है.किताब लिखने वाले विशेषज्ञों ने कहा है
कि जैसे कुछ समय पहले स्वाइन फ्लू ने करोडो लोगों की जान ली थी
उसके बाद फिर कोविड-19 ने अपना पूरा कहर बरसाया.इसी तरह आने वाली महामारी भी कम से कम 5 करोड़ लोगों की जान लेकर ही जाएगी.
जानवरों से मनुष्यों में आ सकते हैं वायरस
यूके वैक्सीन टास्क फोर्स की पूर्व चेयरमेन (Kate Bingham) और राजनीतिक सलाहकार(Tim Hems) ने मिलकर जो किताब लिखी है
उसका नाम है दी नेक्स्ट किलर: हाऊ टू स्टॉप दी नेक्स्ट पैंडेमिक बिफोर इट स्टार्ट्स”और इसी किताब का एक हिस्सा डेली मेल में भी प्रिंट किया गया था
जिसकी बीमारी एक्स के बारे में बताया गया है.और साथ ही ये भी बताया गया है कि ये जानवर और इंसान दोनों में फैल सकते हैं.और करोडो लोगों की जान ले सकता है.
यह भी जाने–मार्केट में जल्द ही लॉन्च हो जाने जा रही ये सस्ती SUV कारें, माइलेज भी दमदार
WHO भी दे चूका है चेतावनी
साल 2018 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)भी इस बारे में बात कर चुका है.यानी की Covid 19 के 1 साले पहले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बीमारी एक्स के बारे में चेतावनी दे दी थी
SARS और ज़िका के साथ WHO की खतरनाक बीमारियों की लिस्ट में Disease X का भी नाम पहले से शामिल है.WHO के मुताबिक यह बिमारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फेलेगी.
और इस आने वाली बीमारी का इलाज भी नहीं पता क्या होगा.कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह बिमारी जनवारों से मनुष्य में फेलेगी तो
इसके लिए हमारे पास वर्तमान में कोई इलाज उपलब्ध नहीं है लेकिन यह जरूरी है कि बेहतर दवाइयाँ की रिसर्च शुरू हो और स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली पर भी ध्यान दिया जाए.
यह भी जाने