सोशल मीडिया पर इन दिनों मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंद अंबानी के प्री वेडिंग से जुड़ी कई वीडियोज वायरल हो रही हैं। इस बीच अब अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी से जोड़कर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आमिर खान का एक पुराना वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें उन्हें मेहमानों को खाना परोसते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स आमिर खान पर निशाना साध रहे हैं।
क्या है वायरल?
बता दें कि Morva Rena (आर्काइव लिंक) नाम के फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है, “ये तो गजब कि बेइज्जती है भाई, वरिष्ठ किसान रेहाना को …. करने के लिए 75 करोड़ और आमिर खान को खाना परोसने के लिए “फ्री” में ! ये अंबानी परिवार भी ना…”
हालांकि टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल में पाया है कि आमिर खान का ये वायरल वीडियो काफी पुराना है, जिसे अब अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। दरअसल, आमिर खान का यह वीडियो करीब पांच साल पुराना है। उन्होंने अन्य फिल्मी सितारों के साथ ईशा अंबानी की शादी में मेहमानों को खाना परोसा था। इसके बाद अभिषेक बच्चन ने यूजर्स द्वारा पूछे जाने पर एक पोस्ट के जरिए इस रस्म का नाम भी बताया था।
फैक्टचेक
बता दें कि टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल की शुरूआत करते हुए इस वायरल वीडियो के कई कीफ्रेम्स निकाले और इसे गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान हमें स्पॉटब्वॉयई नाम के यूट्यूब चैनल पर हमें आमिर खान के वायरल वीडियो के समान वीडियो मिला, जिसे 15 दिसंबर 2018 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार ईशा अंबानी की शादी में आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने मेहमानों को खाना परोसा।
इसके अलावा pinkvilla की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट भी मिली, जिसमें लिखा गया है कि, ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने मेहमानों को खाना परोसा था। इसको लेकर अभिषेक बच्चन ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर इसे ‘सज्जन घोत’ नाम का एक रिवाज बताया था, जिसके तहत दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हे पक्ष के लोगों को खाना खिलाते हैं।
हम आपको अभिषेक बच्चन द्वारा किया गया वो पोस्ट भी दिखा देते हैं, जिसमें उन्होंने खुद इस रस्म के बारे में जानकारी दी थी।
It is a tradition called "sajjan ghot". The brides family feeds the grooms family.
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) December 16, 2018
वहीं अंत में इस खबर पर अधिक पुष्टि के लिए हमने मुंबई में एंटरटेनमेंट के सीनियर जर्नलिस्ट पराग छापेकर से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने हमें बताया कि, आमिर खान का यह वीडियो ईशा अंबानी की शादी का है। ईशा की शादी मुंबई में ही हुई थी।
ऐसे में टूडे समाचार की इस पड़ताल से ये साफ हो गया है कि आमिर खान का ये वायरल वीडियो अनंत अंबानी के प्री वेडिंग सेरेमनी का नहीं है, बल्कि यह वीडियो करीब पांच साल पुराना है। दरअसल, आमिर खान और बॉलीवुड के कई और सितारों ने मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में मेहमानों को खाना परोसा था। इस वीडियो को अब अनंत अंबानी के प्री वेडिंग सेरेमनी से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।