उत्तर प्रदेश के स्कूल में हुई दिल दहलाने वाली घटना,टीचर ने किया लड़के पर चाकू से वार 

By Zainub Malik

Published on:

उत्तर प्रदेश के स्कूल में हुई दिल दहलाने वाली घटना,जी हां दोस्त बिल्कुल सही सुन रहे हैं

आप उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की ये घटना है.पूरी कहानी जानने पर आप अपने सर पर हाथ रख लेंगे.

बताया जा रहा है कि युवक की हालत काफी खराब है.फिल्हाल पुलिस ने धारा 307 के आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

तो आइए जान लेते हैं कि आखिर ऐसा क्या कर दिया था कि युवक ने टीचर ने ऐसा कदम उठाया.

यह भी जानेईवी सेगमेंट को जमकर प्रमोट करती हैं ये गाडियां, world EV Day पर आई इन गाडियों की लिस्ट

लड़के ने किया था डंडे से वार

ये घाटना उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की है जहां पर एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के टीचर पंकज सैटरडे को स्कूल जा रहे थे.

और इसी बीच पड़ोस में रहने वाले विनोद सिंह ने मामुली से विवाद पर डंडे से दो हमला कर दिया.इसके बाद टीचर वापस,

अपना घर गया और चाकू लेकर आया और जाने से मरने के इरादे से 4 बार लगातार चाकू से वार किया.

चाकू के वार से लड़के के सीने और पीठ पर काफी गहरी चोटे आई हैं ये लड़का फ़िलहाल हॉस्पिटल में एडमिट है.

डॉक्टरों ने इस लड़के को इलाज के लिए आगे कानपुर रेफर कर दिया क्योंकि उसकी हालत काफी खराब है

गुस्से पर नहीं रख सका काबू

पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है पुछताज के दौरान टीचर ने बताया की जब वो अपने घर से स्कूल जा रहा था

तभी युवक ने डंडे से दो बार हमला किया था और गुस्सा आने पर टीचर अपने घर से चाकू ले आया और हमला करके भाग गया.

इसका मामला थाने पहुंच और पुलिस ने शिक्षक को आईपीसी धारा 307 के तहत गिरफ्तार कर लिया.मामले की जांच अभी भी डीसीपी राकेश कर रहे हैं

यह भी जाने