Tata motors की तरफ से आई एक बड़ी ख़ुशख़बरी,आने वाले महीनों में होगी 5 धांसू गाड़ियाँ लॉन्च 

Tata motors की तरफ से आई एक बड़ी ख़ुशख़बरी,टाटा मोटर्स भारत की एक जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी है,

और इस कंपनी की गाड़ियाँ को ना सिर्फ भारत में बालकी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं.और टाटा मोटर्स जल्द ही एक नई गाड़ी लॉन्च करने वाली है.

साथ ही 14 सितंबर को टाटा मोटर्स अपनी दो कारें Nexon और Nexon EV की कीमत भी बताने वाली हैं.

तो आए जाने कौन सी है वो कारें जो आने वाले महीनों में लॉन्च होंगी.

Tata Nexon Facelift

टाटा मोटर्स 14 सितंबर को अपडेटेड नेक्सन और नेक्सन ईवी की कीमत बताने वाली है.

एक्शन फेस लिफ्ट का फर्स्ट लुक थोड़े दिन पहले ही लॉन्च किया गया था.नेक्सॉन ईवी को आज 7 सितंबर को लॉन्च किया गया है.

आपको बता दें कि ये दोनों कॉम्पैक्ट कारें हैं.और आने वाले सप्ताह में इन दोनों की कीमत का भी ख़ुलासा कर दिया जाएगा.ये दोनों कर्व कॉन्सेप्ट बराबर आधारित हैं.

यह भी जानेMX Player की टॉप 10 Hottest वेब सीरीज जो है कामुकता से भरी, अपने कमरे में अकेले ही देखें

Tata Harrier facelift और Safari Facelift

Tata Harrier facelift और Safari Facelift दोनों कारों को आने वाले महीनो में लॉन्च किया जाएगा.

ये दोनों गाड़ियाँ हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट के ऊपर आधारित है.2023 में हुई ऑटो एक्सपो में इन दोनों गाड़ियों का लुक रिवील किया गया था.

दोनों गाड़ी में बहुत सारे नये फीचर जुड़ गये हैं, दोनों 2.0 लीटर डीजल इंजन के माध्यम से संचलित किया जाएगा.

Tata Punch EV

Tata Punch EV को अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा,ये अल्फ़ा प्लेटफॉर्म पर आधारित है,

गाड़ी में कूल्ड बैटरी पैक और मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर दी गई है.कहा जा रहा है कि इसकी ड्राइविंग रेंज 350 किलोमीटर होगी.

ये गाड़ी टियागो और टिगोर ईवी  पर आधारित है.गाड़ी के अंदर स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डिस्क ब्रेक,

फ्रंट बम्पर चार्जिंग सॉकेट,10.25 इंच का एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है.

यह भी जाने