Poco कंपनी ने अपनी एक्स सीरीज को एक लेवल आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर ली है। इस सोच के तहत अब ब्रांड द्वारा भारतीय मार्केट में ब्रांड न्यू स्मार्टफोन POCO X6 Neo पेश किया जाना है। कंपनी ने इस फोन के टीजर के साथ इसकी लॉन्च डेट और कीमत का ऐलान भी कर दिया है।
बता दें कि POCO X6 Neo को भारतीय मार्केट में 13 मार्च को लॉन्च होना है और वो भी 15 हजार से भी कम कीमत में। ऐसे में ये स्मार्टफोन मिड रेंज बजट में ग्राहकों के लिए एक नया सरप्राइज पैकेज बन सकता है। हालांकि इससे पहले ग्राहक इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी जानना चाहेंगे। तो आइए जानते हैं POCO X6 Neo के दमदार फीचर्स के बारे में –

Name | POCO X6 Neo |
Processor | MediaTek Dimensity 6080 |
Rear Camera | 108MP+2MP |
Front Camera | 16MP |
Battery | 5000mAh |
Operating System | Android 14 |
Display | 6.67 Inch Full HD+ OLED |
कितनी होगी POCO X6 Neo की कीमत?
हाल ही में POCO इंडिया ने POCO X6 Neo के टीजर के साथ इसकी कीमत को लेकर भी जानकारी साझा की है। टीजर के अनुसार कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को 14,999 रुपए की शुरूआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाना है।
कई बेहतरीन फीचर्स से लैस होगा POCO X6 Neo (लीक)
POCO X6 Neo को कई दमदार स्पेसिफिकेशंस से लैस करके मार्केट में पेश किया गया है। खासतौर पर इसकी जानकारी अबतक ऑफिशियल तो नहीं हुई है, लेकिन इतना जरुर है कि लीक स्पेसिफिकेशंस के आधार पर भी मिड रेंज बजट में ऐसा फोन मिलना काफी बड़ी बात हैं।

POCO X6 Neo के लीक स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, वो सभी कुछ इस प्रकार हैं –
डिस्प्ले – लीक जानकारी की मानें तो POCO X6 Neo को 6.67 इंच का फुलएचडी+ OLED स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसपर 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 2160 हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 1920 पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
प्रोसेसर – बेहतर परफॉर्मेंस और गेमिंग एक्सपीरिएंस के लिए POCO X6 Neo में कंपनी द्वारा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को Android 14 पर बेस्ड रखा जा सकता है।
कैमरा – फोटोग्राफी के लिए POCO X6 Neo में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलने की संभावना है। वहीं इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी सेल्फी के लिए दिया जा सकता है।
बैटरी – पावर बैकअप के तौर पर POCO X6 Neo में 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं इसके साथ आपको कंपनी द्वारा 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।