Infinix कंपनी आए दिन भारतीय मार्केट में कम बजट वाले प्रीमियम फीचर्स से लोडेड स्मार्टफोन को लॉन्च कर दूसरी कंपनियों के कारोबार को कम कर देती है। हालांकि अब Infinix बहुत जल्द अपना लग्जरी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जो कर्वड डिस्प्ले से लैस होगा। इस स्मार्टफोन का नाम है – Infinix Note 40 Pro Plus, जिसे कंपनी द्वारा जल्द ही मार्केट में पेश किया जा सकता है।
इतना ही नहीं बल्कि ये स्मार्टफोन कई और धमाकेदार फीचर्स से लैस होगा। ऐसे में जाहिर तौर पर ये स्मार्टफोन मार्केट में आते ही कई कर्वड स्क्रीन वाले स्मार्टफोन की लंका लगाने वाला है। तो आइए जानते हैं Infinix Note 40 Pro Plus के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में –

Infinix Note 40 Pro Plus में हो सकते हैं ये धमाकेदार फीचर्स
- लीक जानकारी की मानें तो Infinix Note 40 Pro Plus में ऑल राउंड फास्ट चार्जर 2.0 की सुविधा देखने को मिल सकती है। साथ ही ये स्मार्टफोन वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।
- सामने आई तस्वीरों से ये पता लग ही गया है कि Infinix Note 40 Pro Plus में कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है।
- सामने आई डिटेल्स के अनुसार Infinix Note 40 Pro Plus में कंपनी की तरफ से 100W वायर्ड फास्च चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।
- साथ ही फोन के बॉक्स पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को 40W या 30W Wireless MagCharge टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी मिला है।
- वहीं इन सब के साथ ये स्मार्टफोन NFC को भी सपोर्ट करेगा। ये जानकारी भी फोन के बॉक्स पर ही दी गई है।