भारतीय मार्केट में हर बदलते दिन के साथ कई नई इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटरों को लॉन्च किया जा रहा है। ग्राहकों को भी अब इलेक्ट्रिक बाइक्स में रुचि रखते देख कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण पर ही पूरा फोकस कर रही हैं। ऐसे में अगर आप भी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज हम आपको एक बेहतरीन बाइक के बारे में बताने वाले हैं।
इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम है – Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक, जिसका लुक तो शानदार है ही, साथ ही इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स और काफी लंबी रेंज भी मिल जाती है। तो आइए जानते हैं Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स से लेकर कीमत तक के बारे में –

Name | Evtric Rise Electric Bike |
Battery Capacity | 4.4 Kwh Lithium Ion Battery |
Electric Motor | 2000W |
Top Speed | 70kmph |
Range | 130km |
Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक है धांसू फीचर्स से लैस
Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक को कई एडवांस और दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, टेकोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट, रिमोट स्टार्ट, रिमोट अनलॉक, डिजिटल कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और डिजिटल इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बता दें कि Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक में 4.4 Kwh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इस बाइक में 2000 वॉट का BLDC मोटर भी दिया गया है, जो इस बाइक को 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम बनाता है। इसके साथ ही इस बाइक को फुल चार्ज करने में मात्र 4 घंटे का समय लगता है।

कितनी है Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत?
कंपनी ने Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक को ग्राहकों तक पहुंच पाने वाली किफायती कीमत में लॉन्च किया है। इस धांसू बाइक की शुरूआती एक्स शोरुम कीमत मात्र 1.2 लाख रुपए रखी गई है।