नई Tata Nexon EV Dark गाड़ी का प्यारा डिजाइन चुरा लेगा आपका दिल.. 465 KM की रेंज के साथ जानें कीमत !

Krishna Tiwari

By Krishna Tiwari

Published on:

Tata Nexon EV Dark: फेसलिफ्ट वाली Tata Nexon EV गाड़ी के dark एडिशन को हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले इस गाड़ी को Bharat Mobility Global Expo 2024 में शोकेस किया गया था। यह नॉर्मल एडिशन से 20 हज़ार रुपए ज्यादा महंगी पड़ती है। अभी यह डीलरशिप पर भी पहुंच गई है। ऐसे में यदि आप भी इस गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसके रीयर लाइफ डिजाइन के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए। आइए जानते हैं इस गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स, डिजाइन और कीमत।

Tata Nexon EV Dark गाड़ी का डिजाइन और फीचर्स

अगर हम Tata Nexon EV Dark गाड़ी के फ्रंट डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में सिल्वर फिनिश्ड एलिमेंट्स वाले “Bumper” देखने के लिए मिलता है। इसी के साथ ग्रिल पैनल पर Tata का लोगो 2D में देखने के लिए मिलता है। वहीं गाड़ी के साइड प्रोफाइल में ORVM हाउसिंग और रुफरेल भी डार्क ब्लैक रंग में देखने के लिए मिलते हैं। इसी के साथ फ्रंट डोर के निचले हिस्से में .EV की बेजिंग भी देखने के लिए मिलती है। वहीं इस गाड़ी के केबिन में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने के लिए मिलता है वो है ऑल ब्लैक कैबिन।

इसके अतिरिक्त इस गाड़ी में आपको 12.3 इंच की टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप जैसे फीचर्स के साथ इसके सुरक्षा के फीचर्स के रूप में कुल 6 एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर्स और 360° कैमेरा भी मिल जाता है।

बात करें यदि पावरट्रेन डिटेल्स की तो यह गाड़ी कुल 2 बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है जिसमे 30 kWh और 40.5 kWh बैटरी पैक शामिल है। इन दोनो ही बैटरी पैक से क्रमश: 325 KM तथा 465 KM की रेंज मिल जाती है।

Tata Nexon EV Dark गाड़ी की कीमत

अगर हम Tata Nexon EV Dark गाड़ी की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 19.49 लाख़ रुपए है। इस सेगमेंट में इस गाड़ी का सीधे तौर पर कोई प्रतिद्वंदी भी नहीं है लेकिन फिर भी कई लोग इसकी तुलना Mahindra XUV400 से करते हैं।

Krishna Tiwari

Krishna Tiwari loves writing about cool tech gadgets and automobiles. He makes complex stuff easy to get. You'll find him hiking and taking pretty pictures of nature when he's not typing away.