Samsung Flip की पॉपुलैरिटी को देखते हुए कई कंपनियां भी अपने खुद के फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में पेश करने में लगी हैं। इस बीच Vivo ने अपने एक्स फोल्ड सीरीज का विस्तार करते हुए Vivo X Fold 3 को मार्केट में लॉन्च करने का मन बना लिया है। कंपनी जल्दी ही इस स्मार्टफोन को मार्केट में पेश कर सकती है, जिसमें एक नहीं बल्कि कई दमदार फीचर्स के साथ काफी स्टाइलिश डिजाइन भी मिलने वाला है।
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की तस्वीरें तो पहले ही सामने आ चुकी थी। वहीं इसके कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ चुके हैं, जिसे देखकर ये साफ हो जाता है आने वाले समय में Vivo X Fold 3 फीचर्स से लेकर लुक तक के मामले में Samsung Flip का काल बनकर आने वाला है। तो ऐसे में आइए एक नजर डाल लेते हैं Vivo X Fold 3 के संभावित स्पेसिफिकेशंस पर –

Vivo X Fold 3 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
लीक जानकारी और टिपस्टर द्वारा दी गई डिटेल्स के मुताबिक Vivo X Fold 3 में निम्न स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल सकते हैं।
आउटर डिस्प्ले – लीक जानकारी में कहा गया है कि Vivo X Fold 3 को कंपनी द्वारा 6.53 इंच के आउटर डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसपर 2748 x 1172 पिक्सल रिजॉल्यूशन और एलटीपीओ तकनीक भी देखने को मिल सकती है।
इनर डिस्प्ले – इनर डिस्प्ले को लेकर लीक जानकारी में बताया गया है कि Vivo X Fold 3 में 8.03 इंच का इनर डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो AMOLED E7 पैनल से लैस हो सकता है। वहीं इस स्क्रीन पर 2480 x 2200 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, LTPO तकनीक, 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और UTG ग्लास कवर भी होने की संभावना जताई गई है।
प्रोसेसर: बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Vivo X Fold 3 को स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलने की संभावना है, जो मल्टीटास्किंग के साथ स्मूथ गेमिंग एक्सपीरिएंस भी प्रदान करेगा।
बैटरी: लीक्स के अनुसार Vivo X Fold 3 को 5,600mAh या 5,700mAh की बड़ी बैटरी के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। वहीं इसके साथ 80W की फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलने की उम्मीद है।
कैमरा: लीक जानकारी में कहा गया है कि Vivo X Fold 3 में सेल्फी के लिए इनर और आउटर दोनों ही स्क्रीन पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल OV50H प्राइमरी, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है, जो 40X डिजिटल जूम के साथ आने की संभावना है।

कब लॉन्च होगा Vivo X Fold 3?
Vivo X Fold 3 की लॉन्च डेट को लेकर कंपनी द्वारा कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन एक टेक टिपस्टर ने एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की घोषणा 26, 27 या 28 मार्च को कंपनी द्वारा की जा सकती है।