Realme कंपनी स्मार्टफोन मार्केट में अब एक बेहतरीन ब्रांड बन चुकी है, जो सस्ते से लेकर महंगे बजट में लग्जरी स्मार्टफोन मार्केट में पेश करने के लिए जानी जाती है। अबतक इस कंपनी ने मार्केट में कई स्मार्टफोन पेश किए हैं। हालांकि बहुत जल्द Realme अपने घरेलु मार्केट चीन में अपना नया और लग्जरी स्मार्टफोन Realme GT Neo 6 SE पेश करने वाली है।
गौरतलब है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को Realme GT Neo 5 SE के सक्सेसर के रुप में ही लॉन्च करने वाली है। इस बीच अब GT Neo 6 SE के महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुके हैं, जिनमें कई प्रमुख बातें सामने आई हैं। तो आइए जानते हैं Realme GT Neo 6 SE के लीक स्पेसिफिकेशंस के बारे में –

Realme GT Neo 6 SE के स्पेसिफिकेशंस (लीक)
- लीक जानकारी की मानें तो Realme GT Neo 6 SE को LTPO OLED पैनल के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन भी कंपनी द्वारा दिया जा सकता है।
- टिपस्टर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबित Realme GT Neo 6 SE में 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
- बेहतरीन गेमिंग और मल्टीटास्किंग एक्सपीरिएंस के लिए Realme GT Neo 6 SE में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट दिए जाने की बात लीक्स में सामने आई है।
- अभी फिलहाल इस स्मार्टफोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आई हैं, लेकिन देखा जाए तो लीक जानकारी में दिए गए डिटेल्स किसी भी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में जल्दी देखने को नहीं मिलते हैं।