Holi Offer! Honda की इन गाड़ियों पर मिल रही 1 लाख़ तक की छूट ! अब कम दाम में होगा ये तगड़ी गाड़ियां लेने का सपना पूरा !

Krishna Tiwari

By Krishna Tiwari

Published on:

Honda Cars Big Discount Offer: अगर आप भी इस मार्च के महीने में Honda की कोई गाड़ी लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खुशखबरी है। दरअसल ऑटोमेकर ने अपनी कुछ गाड़ियों पर ₹1 लाख़ तक का बंपर डिस्काउंट देने की घोषणा की है। इन गाड़ियों में Honda City, Honda Amaze, और Honda Elevate का नाम शामिल है। हालांकि, इसमें Honda City Hybrid को नहीं जोड़ा गया है। इस डिस्काउंट के अंतर्गत आपको कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस जैसे अन्य डिस्काउंट मिल जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें यह सभी डिस्काउंट केवल मार्च 2024 के अंत तक ही वैलिड रहेंगे। आइए जानते हैं इन सभी गाड़ियों की कीमत के साथ इन पर मिलने वाला डिस्काउंट।

Honda City

सबसे पहले होंडा कंपनी अपने होंडा Honda City पर डिस्काउंट दे रही है। इस गाड़ी कि भारतीय बाजार में मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 11.71 लाख़ रुपए से 16.19 लाख़ रुपए तक है। इस गाड़ी पर आपको ₹30,000 का कैश डिस्काउंट, ₹32196 का फ्री एसेसरीज डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और ₹6000 का होंडा कॉर्पोरेट एक्सचेंज बोनस, 4000 का लॉयल्टी बोनस, 8000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट और ₹20,000 का स्पेशल कॉरपोरेट डिस्काउंट के साथ ही 36,500 का स्पेशल बेनिफिट केवल एलिगेंट एडिशन के लिए मिलता है। यानी कुल मिलाकर इस गाड़ी पर अभी आपको 1.212 लाख़ रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

Honda Amaze

इस लिस्ट में दूसरी गाड़ी होंडा की तरफ से आने वाली Honda Amaze है जिसकी भारतीय बाजार में मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 7.16 लाख़ रुपए से 9.92 लाख़ रुपए तक जाती है। बात करें अभी इस गाड़ी पर मिलने वाले डिस्काउंट की तो इसमें आपको ₹35,000 का कैश डिस्काउंट, 41,643 का फ्री एसेसरी डिस्काउंट, ₹10,000 का एक्सचेंज बोनस, ₹4,000 का लॉयल्टी बोनस, ₹6,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट, ₹20,000 का स्पेशल कॉरपोरेट डिस्काउंट तथा Elite एडिशन पर ₹30,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलता है। यानी कुल मिलाकर आपको इस गाड़ी पर 94,346 रुपए का डिस्काउंट मिल जाता है।

Honda Elevate

इस लिस्ट में आने वाली अंतिम गाड़ी होंडा की Compact SUV Elevate है। इसमें आपको केवल लिमिटेड टाइम सेलिब्रेशन डिस्काउंट मिल रहा है जो ₹50,000 का है। इस गाड़ी पर आपको कोई अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट या लॉयल्टी डिस्काउंट जैसी चीज देखने के लिए नहीं मिलेगी। बात करें यदि इस SUV की मौजूदा समय में कीमत की तो अभी दिल्ली में इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 11.58 लाख़ रुपए से 16.20 लाख तक जाती है।

Krishna Tiwari

Krishna Tiwari loves writing about cool tech gadgets and automobiles. He makes complex stuff easy to get. You'll find him hiking and taking pretty pictures of nature when he's not typing away.