Hyundai Venue Executive: अगर आप भी ह्युंडई की Venue को खरीदने का प्लान बना रहे थे तो आपको खुश हो जाना चाहिए क्योंकि अब Hyundai Venue का टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन ऑप्शन पहले से और ज्यादा किफायती हो गया है जिसका सारा श्रेय नए वेरिएंट “Executive” को जाता है। इस गाड़ी को मार्केट में महज़ 10 लाख़ रुपए की एक्स शोरूम कीमत में उतारा गया है। वहीं पहले गाड़ी के टर्बो पेट्रोल ऑप्शन में S(O) वेरिएंट देखने के लिए मिलता था जिसकी कीमत 10.40 लाख़ रुपए से शुरू होती थी। कम कीमत में आने के बावजूद आपको इस नए वेरिएंट में कमाल के फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।
Hyundai Venue Executive गाड़ी में आने वाले फीचर्स
अगर हम Hyundai Venue Executive गाड़ी में आने वाले फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले इसके पावर्ट्रेन में आपको 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल जाएगा जो 120 PS की अधिकतम पावर तथा 172 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करेगा। यह गाड़ी 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी।
इस गाड़ी में आपको 8 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ देखने को मिल जाएगी। इसी के साथ स्टीयरिंग माउंटेल कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, मैन्युअल AC, वाइपर और वॉशर की भी सुविधा मिलेगी।
वहीं सुरक्षा के फीचर्स में इसमें कुल 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलटी कंट्रोल और सभी पैसेंजर के लिए 3 प्वाइंट सीट बेल्ट मिल जायेंगे।
यह गाड़ी लुक के मामले में एक्सटीरियर से हुबहू S(O) वेरिएंट की भांति लगती है। इसमें आपको 16 इंच के व्हील्स स्टाइलिश कवर के साथ, रूफ रेल्स मिल जाते हैं। हालांकि इसके आपको कनेक्टेड टेल लाइट्स देखने के लिए नहीं मिलेगी। अच्छी बात यह है की टेलगेट पर “Executive” की बेजिंग की गई है जो देखने में काफी बढ़िया लगती है।