इन स्टेप्स को फॉलो करके बढ़ाएं अपनी गाड़ी की माइलेज,बचत भी होगी और फ़ायदा भी मिलेगा

इन स्टेप्स को फॉलो करके बढ़ाएं अपनी गाड़ी की माइलेज,जिन लोगों के पास वाहन हैं सबसे पहली बात उनके लिए यही होती है

कि वो किस तरह अपनी गाड़ी का ध्यान रखते है.समय पर अपने टायर का प्रेशर जांच कराते हैं या नहीं कराते हैं.

इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जिनको फॉलो करके आप अपनी गाड़ी की माइलेज बढ़ा सकते हैं।

लगवाए फिटेड टायर

कार का टायर जब भी खराब हो जाए तो हमेशा अपनी गाड़ी में फिटेड टायर को ही लगवाएं.

जब भी आप बाहर सर्विस कराते हैं तो कभी-कभी साइज से बड़े टायर कार में लगा दिए जाते हैं.

इसका सीधा इफेक्ट, कार की माइलेज पर पड़ता है.और यही वज़ह से गाड़ी में भारी रूफ रेल्स लगवाने से बचे

यह भी जानेकार ग्राहक Mahindra की कार से हैं परेशान, Scorpio N को कह रहे कचरे का डब्बा, जाने क्या है कमी  

रूफ रेल्स

ज्यादातार एसयूवी गाड़ियों में आपको रूफ रेल्स देखने को मिल जाएगी.और यहीं के ऊपर लोग अपना सारा सामान रखते हैं.

ताकी सफर के समय परेशानियाँ ना हो लोग इसीलिए ना अपनी गाड़ी की छत पर लगवा लेते हैं.

और हां भी एक करण बन जाता है जो कार की माइलेज पर असर डालता है.

स्पीड को ना करें नजरंदाज 

ये एक ऐसी चीज़ है जिसपर लोग ध्यान नहीं देते और बाद में नुक्सान उठाना पड़ता है.

हमेंशा अपनी गाड़ी को 55 किमी से लेकर 65 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ड्राइव करना चाहिए.

ज्यादा स्पीड में गाड़ी चलने से भी माइलेज घट जाती है.इसलिए स्पीड लिमिट को नजरअंदाज न करें.

यह भी जाने