Mutual Fund SIP : यदि आपको लगता है कि लाखों रुपए का बड़ा फंड तैयार करने के लिए आपकी आय भी लाखों में हो ऐसा बिलकुल भी जरूरी नही हैं। आप सिर्फ 500 रुपए की मासिक बचत से ही लाखों का फंड अपने भविष्य के लिए इकट्ठा कर सकते हो। आगे हमने इसी के बारे में आपको बताया है। चलिए पूरा गणित समझते है।
शुरू करें SIP
Mutual Fund में आप सिर्फ 500 रुपए की मासिक SIP करके 20 सालों में 5 लाख रुपए तक का फंड अपने लिए तैयार कर सकते हो। यदि आप म्यूचुअल फंड में अगले 20 सालों के लिए 500 रुपए की मासिक SIP शुरू करते हो तो आपका कुल 1,20,000 रुपए का निवेश इस अवधि के दौरान होगा।
यदि इस निवेश पर 12% रिटर्न भी आपको मिलेगा तो 20 साल की अवधि में आप कुल मिलाकर 4,99,574 रुपए का फंड तैयार कर लोगे। हालांकि 20 साल की अवधि में आपको 12% से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। यहां से 15 फीसदी तक का रिटर्न तो आपको आसानी से मिल सकता है।
यदि 15 फीसदी का रिटर्न आपको मिलेगा तो 20 सालों में आप 5 लाख नही बल्कि इसका 3 गुना 15,80,740 रुपए इकट्ठा कर लोगे। आज के समय में देखा जाए तो म्यूचुअल फंड लोगों का निवेश का सबसे लोकप्रिय तरीका बना हुआ है। इसलिए आपको भी जरूर इस बारे में विचार करना चाहिए।