Hero Vida V1 Plus Scooter: अगर आप भी एक नया और बेहतरीन रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको एक नज़र Hero के तरफ से आने वाले Vida V1 Plus Scooter पर डाल लेनी चाहिए। इस स्कूटर को आप 5 घंटे में चार्ज करके 100 KM की रेंज आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है की अभी आपको इस स्कूटर पर पूरे 30,000 का डिस्काउंट मिल रहा है, आइए जानते हैं इस स्कूटर में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसकी डिस्काउंट के पश्चात कीमत।
Hero Vida V1 Plus स्कूटर आता है इन बढ़िया फीचर्स के साथ
अगर हम Hero Vida V1 Plus स्कूटर में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले 3.44 kWh की एक बड़ी लिथियम आयन बैटरी देखने के लिए मिल जाती है जो 5 घंटे में चार्ज होकर 100 KM की रेंज आराम से दे देती है। वहीं बात करें इस स्कूटर के टॉप स्पीड की तो वह 80 Km प्रति घंटे की है। इसी के साथ यह स्कूटर 0-40 KMPH की स्पीड मात्र 3.4 सेकंड में पकड़ लेता है।
Vida V1 Plus स्कूटर में 3.9 KW पावर जनरेट करने वाली Hub Motor लगाई गई है। इसी के साथ इससे 25 NM का टॉर्क जनरेट होता है।साथ ही इस स्कूटर की बैटरी पर भी कंपनी की तरफ से 3 वर्ष या 30,000 KM की वारंटी तथा IP67 की वाटर प्रूफ रेटिंग मिलती है।
इस ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले स्कूटर में आपको डिजिटल इंट्रूमेंट कंसोल देखने के लिए मिलता है। इसी के साथ Bluetooth और Wifi की कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, Geo Fencing, एंटी थेफ्ट अलार्म, म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी देखने के लिए मिल जाते हैं।
Hero Vida V1 Plus स्कूटर पर मिल रहा 30,000 का डिस्काउंट, जानें कीमत
अगर हम Hero Vida V1 Plus स्कूटर की 30,000 रुपए के डिस्काउंट के पश्चात कीमत की बात करें तो अभी दिल्ली में इस स्कूटर को मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 97,800 रुपए है तथा 5,018 रुपए इसके इंश्योरेंस का देना होता है। इस प्रकार से इस स्कूटर की डिस्काउंट के पश्चात कीमत 1,02,818 रूपए पड़ जाती है।